मिर्जापुर।
विज्ञान एवम प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश (विज्ञान एवम प्रौद्योगिकी विभाग उत्तर प्रदेश शासन) द्वारा जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में संचालित जिला विज्ञान क्लब मिर्ज़ापुर द्वारा राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में आज 6 मार्च को राजकीय इंटर कॉलेज महुअरिया मिर्ज़ापुर में जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता का उदघाटन नगर विधायक रत्नाकर मिश्र एवम जिला विद्यालय निरीक्षक अमर नाथ सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। जिला विद्यालय निरीक्षक मिर्ज़ापुर ने अथितियों एवम प्रतिभागी अध्यापकों एवम वच्चो का स्वागत किया। जिला समन्यवक सुशील कुमारपाण्डेय ने विज्ञान एवम प्रौद्योगिकी परिषद द्वारा आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रम एवम जनपदीय विज्ञान प्रतियोगिता के बारे में जानकरी दी।
विधायक रत्नाकर मिश्र ने प्रतियोगिता में सभी स्टालों के मॉडलों का निरीक्षण किया एवम प्रतिभगी छात्रों का उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम में 67 मॉडलों के प्रदर्शन किए गए। जिनमे कुल 26 विद्यालयो के बच्चो, राजकीय पॉलिटेक्निक मिर्ज़ापुर एवम आई टी आई मिर्ज़ापुर के 15 मॉडलों का प्रदर्शन किया गया।
समापन सत्र के मुख्य अतिथि मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने मॉडल प्रतियोगिता के सभी स्टालों का निरीक्षण किया। रामशंकर पटेल ने कहा कि देश के विकास में भारतीय वैज्ञानिको की महत्वपूर्ण भूमिका रहीहै। कोरोना काल मे देश के वैज्ञानिको ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिससे इस विमारी रोक लगाई जा सकी। बच्चो के द्वारा लगाए गए मॉडल भी जिले एवम देश केलिए मिल का पत्थर साबित होगा।
इस प्रतियोगिता मेमण्डल स्तर के लिए चयनित बच्चो को मेडल एवम प्रशस्ति पत्रदेकर सम्मनित किया। मॉडल प्रतियोगिता मे प्रथम पुरस्कार प्रिंस कुमार अहरौरा, द्वितीय पुरस्कार नागेंद्र मौर्य, तृतीय पुरस्कार आद्रिका खत्री एवम मानिनि सैनी सेंट मैरिज स्कूल मिर्ज़ापुर चयनित किये गए। जिन्हेंप्रथम पुरस्कार के लिए 3000 रुपये एवम स्मृति चिन्ह प्रशस्तिपत्र,द्वितीय पुरस्कारके लिए 2000 रुपये स्मृति चिन्ह, तृतीय पुरस्कार के लिए 1000 रुपये एवम प्रशस्ति पत्र देकर सम्म्मनित किया गया। पुरस्कार की धनराशि बच्चो के खाते में भेज दी जाएगी।
इसके अतिरिक्त स्वयं यादव सेंट थॉमस चुनार, आयुष सिंह सेंट थॉमस चुनार, ओनम सिंह गुरु नानक कॉलेज मिर्ज़ापुर, सौरभ विश्वकर्मा जय हिंद अहरौरा, दीपक मौर्य अहरौरा, संगम मौर्य अहरौरा, अनूप विश्वकर्मा राजकीय इंटर कॉलेज मिर्ज़ापुर, शमसूदिंन जीआईसी मिर्जापुर, रोहित राजकीय बालिका विदयालय भरपुरा, पीयूष मौर्य श्री शिव इंटर कॉलेज मिर्ज़ापुर, श्रेयष पांडेय विद्या संस्कार पब्लिक स्कूल अदलहाट, अमीषा पटेल महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज रैपुरी चुनार मंडल स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित किये गए। इस प्रतियोगिता में राजकीय इंटर कॉलेज मिर्ज़ापुर के प्रधानचार्य राज कुमार दीक्षित, उप प्रधानाचार्य महेन्द्र सोनकर, जय सिंह, अमरेशमिश्र, जे मपी पांडेय, सत्य नारायण प्रसाद, आर्यन प्रसाद, सिद्धार्थ, प्रियांशु, विनायक मिश्रा ने महत्व पूर्ण सहयोग दिया। संचालन संजय श्रीवास्तव ने किया। समापन सत्र में जिला समन्यवक सुशील कुमार पांडेय ने सभी का आभार प्रकट किया।