News

400 कि0ग्रा0 लहन महुवा तथा 07 भट्ठियों को मौके पर नष्ट किया; 710 ली0 कच्ची शराब बरामद, 4 गिरफ्तार

मीरजापुर।

आबकारी आयुक्त के आदेशानुसार तथा जिलाधिकारी दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र के निर्देशन में अवैध मद्य निष्कर्षण एवं अवैध मदिरा व्यापार के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत जिला आबकारी अधिकारी मीरजापुर के निर्देशन में दिनांक 07.03.2023 को अलग अलग टीमों का गठन किया गया। संयुक्त टीम द्वारा जनपद के विभिन्न स्थानों पर निम्नानुसार कार्यवाही की गयी।

जॉइंट मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी चुनार के नेतृत्व में थाना चुनार स्थित किसान मार्का ईंट भट्ठे पर दबिश दी गई। क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-3 निशा सिंह, आबकारी निरीक्षक प्रवर्तन एस0के0 शुक्ला द्वारा मय स्टाफ व थाना प्रभारी लालगंज की संयुक्त टीम द्वारा थाना लालगंज अंतर्गत खजुरी कालोनीकंजड़ बस्ती, खजुरी जंगल तथा दुबार कलां की सोनकर बस्ती में दबिश दी गयी। आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-01 द्वारा स्थानीय पुलिस के सहयोग से थाना कोतवाली देहात अंतर्गत हनुमान पड़रा में दबिश दी गयी। उपरोक्त कार्रवाई में लगभग 400 कि0ग्रा0 लहन महुवा तथा 07 भट्ठियों को मौके पर नष्ट किया गया।

किसान मार्का ईंट भट्ठे से 710 ली0 कच्ची शराब बराबद कर 4 व्यक्तियोँ को गिरफ्तार किया गया, प्रकरण में एक अभियोग धारा 60, 60(2) आबकारी अधिनियम व 272,273 IPC के अंतर्गत पंजीकृत कराकर 04 अभियुक्तो को जेल भेज गया, एक अन्य प्रकरण में थाना लालगंज में विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!