हलिया, मिर्जापुर।
बुधवार को शांम एंबुलेंस से देवरी बाजार से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाते समय रास्ते में महिला खा प्रसव हो गया। जच्चा बचा दोनो सुरक्षित है। बताया जाता है कि संगीता पत्नी अर्जुन यादव निवासी पड़रिया देवरी एंबुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रसव के लिये जा रही थी कि शाम को प्रसव पीड़ा होने लगी प्रसव पीड़ा की जानकारी संगीता के घर वालों को हुई और गांव की आशा सरिता को घर बुलाया गया सरिता ने 102 एंबुलेंस को फोन करके बुलाई।
एंबुलेंस मरीज को बैठाकर घर से 15 किमी दूर अहुगी कला सब सेंटर पर जाने के लिए घर से निकली एंबुलेंस जैसे ही खम्हरिया के पास पहुंची ही थी कि अचानक संगीता को प्रसव पीड़ा तेज हुई 102 एंबुलेंस के ईएमटी बैजनाथ यादव ने पायलट श्रवण यादव को गाड़ी खड़ी करने का इशारा किया और ईएमटी ने आशा की मदद से एंबुलेंस में ही सुरक्षित प्रसव कराया प्रसव के पश्चात जच्चा बच्चा दोनों को अहुगी सब सेंटर पर भर्ती कराया। जहां पर एनम निर्मला ने जच्चा बच्चा दोनों को सुरक्षित बताया।
इस प्रकार एंबुलेंस कर्मियों ने सुरक्षित प्रसव करा कर के अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया और ईएमटी पायलट की सूझबूझ से जच्चा बच्चा सुरक्षित है। संगीता के पति अर्जुन ने बताया की मेरे पास पहले से एक पुत्री थी और एक पुत्र की चाहत थी, जो आज भगवान ने मेरी मुराद पूरी कर दी। पति पत्नी दोनों दोनो काफी खुश है।