सक्तेशगढ़, मिर्जापुर।
विकास खंड राजगढ़ के चुनार थाना क्षेत्र चौकी सक्तेशगढ़ के जौगढ़ गांव के पतार पुरवा में बोरिंग के दौरान ज्वलनशील गैस निकलने से किसान परेशान हो गया है जिसे देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ लग रही है मौके पर प्रशासन ने पहुंचकर लोगों को मौके से दूर रहने की सलाह दी है जिससे किसी भी प्रकार का कोई खतरा न हो सके।
उक्त ग्राम निवासी हंस लाल बिंद ने 4 मार्च को 700 फीट की एक बोरिंग कराई थी जिसमें समरसेबल ना डाल पाने पर उस पर बोरी लगाकर उसे ढक दिया था होली के दिन 4:00 बजे लड़कों ने देखा कि जहां पर बोरी लगा हुआ है वहां से तेजी से गैस निकल रही है इस पर एक लड़के ने माचिस जला दिया जिससे गैस तेजी से जलने के साथ उसके रुमाल में पकड़ लिया जिससे रुमाल जल गया लोगों ने किसी तरह से उस आग को बुझाया।
गैस रिसाव की सूचना ग्रामीण हंस लाल ने ग्राम प्रधान राजकुमारी सिंह को दिया जिन्होंने उक्त सूचना को थाना प्रशासन को दिया जिस पर बृहस्पतिवार की सुबह राजगढ़ थाना अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और मौके का निरीक्षण करने के साथ लोगों से दोनों जगह से निकल रहे गैस रिसाव वाले स्थान से दूर रहने की लोगों को सलाह दी और प्रशासन के लोगों को वहां पर अलर्ट कर दिया जिससे उस स्थान पर कोई न जाए।
बोरिंग के 1 मीटर की परिधि में रिस रहा है गैस
पतार गांव में हंस लाल ने दो बोरिंग कराया है और एक बोरिंग उनके भाई लक्ष्मण बिंद ने कराया है जिसमें से पानी निकल रहा है हंस लाल ने जो 4 मार्च को बोरिंग कराया था उसको ढक देने से गैस के रिसाव का दबाव बढ़ जाने से बोरिंग के 1 मीटर की परिधि में चारों तरफ गैस निकल रहा है साथ ही 15 मीटर की दूरी पर उनके भाई लक्ष्मण बिंद ने अपनी एक बोरिंग कराई है जिसमें से पानी तो निकल रहा है साथ ही गैस की तपिश तेजी से बाहर निकल रही है जो भूमि पर दिखाई दे रही है खतरे को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने उन दोनों बोरिगो के आसपास किसी को आने जाने नहीं दे रही है। साथ ही ग्राम प्रधान अभय मानसिंह लोगों को बराबर उसके पास में न जाने की हिदायत दे रहे हैं।
फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची
बोरिंग से निकल रही गैस ज्वलनशील है या नहीं है यह जहरीली है या जहरीली नहीं है यहां पर गैस का भंडार है या वातावरण से इकट्ठा हुआ गैस है इसका पता लगाने के लिए फायर ब्रिगेड मड़िहान यूनिट के प्रभारी मोहम्मद मतलूब फारुकी अपने यूनिट के साथ घटनास्थल पर मौजूद हैं उन्होंने बताया कि हम जांच करेंगे कि निकल रही गैस बोरिंग के बाद वातावरण से इकट्ठा हो गई थी या स्थाई रूप से जमीन से रिस रही है यह जांच के बाद पता चलेगा इसके लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा लोगों के बीच में उत्सुकता बनी हुई है कि यदि यहां पर गैस का भंडार निकल जाएगा तो यहां के लोगों की जिंदगी बदलते देर नहीं लगेगी।