मिर्जापुर।
शुक्रवार 10 मार्च को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर कछवा बाजार भारतीय स्टेट बैंक के बाहर जिला पंचायत सदस्य शिवशंकर चौबे एवं ब्लॉक अध्यक्ष कुंज बिहारी उपाध्याय के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन करके राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन दिया गया।
जिला पंचायत सदस्य शंकर चौबे ने कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार जनमानस का पैसा अडानी कम्पनी को दिया गया हैं। केंद्र की बीजेपी सरकार गरीब विरोधी सरकार है। इस सरकार में उद्योगपतियों को फायदा हो रहा है।
प्रदर्शन मे शिव शंकर चौबे, कुंज बिहारी उपाध्याय, मुन्ना मिश्रा, अखिलेश सिंह, सतीश शर्मा, अनुज मिश्रा, श्यामधर उपाध्याय, इब्राहिम, दिलशाद, राज बहादुर सिंह, तिलकधारी तिवारी, प्रमोद गुप्ता, हरिश्चंद्र बिन्द, रमाशंकर यादव, जटा शंकर पांडेस विवेक सोनकर रहे।
छानबे ब्लॉक अध्यक्ष रविशंकर तिवारी एवं पीसीसी सदस्य जनार्दन पाठक के नेतृत्व में विजयपुर स्टेट बैंक के बाहर प्रदर्शन किया गया। पीसीसी सदस्य जनार्दन पाठक, जगदीश्वर दुबे, द्वारका पाल, सिराज अहमद, रमेश कुमार, पिंटू कुमार, राहुल दुबे, अमित तिवारी, जितेंद्र कुमार आदि रहे।
चुनार मे नगर अध्यक्ष आदिल गुप्ता एवं निवर्तमान चुनार नगर पालिका अध्यक्ष मंसूर अहमद के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया। उपस्थित चुनार नगर अध्यक्ष आदिल गुप्ता, मंसूर अहमद, अख्तर अली, नियाज अहमद, धमुकधारी यादव आदि लोग उपस्थित थे।
सीखड ब्लॉक पर भी प्रदर्शन किया गया। राजेश मिश्र ज्योति, प्रभुनाथ त्रिपाठी, श्यामधर उपाध्याय, मनोज सिंह, गुलाब मिश्रा, शैलेश चंद्र पाठक (बब्बू),राम विशुन शर्मा, अजय कुमार सिंह, देवांश कुमार पांडेय, अलख नरायन सिंह, कुंज विहारी शर्मा, रमेश कुमार सिंह, दिलीप कुमार सिंह, रोहन प्रताप सिंह आदि रहे।