News

केन्द्रीय मंत्री ने एकदिवसीय विपणन कार्यशाला एवं सेमिनार का किया शुभारम्भ; कामगारों को इलेक्ट्रिक चाक मशीन व प्रमाण पत्र का किया गया वितरण

0 आत्म निर्भर भारत की श्रृंखला के क्रम में ‘चुनार बने’ आत्म निर्भर -अनुप्रिया पटेल

0 यहां के उद्योग को वैश्विक पहचान के लिये उद्यमियों को आगे आने की आवश्यकता -केन्द्रीय मंत्री

मीरजापुर। 

कार्यालय विकास आयुक्त (हस्तशिल्प), वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा विपणन सेवा एवं सहयोग योजना के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के शिल्प उद्योग में कार्य करने वाले शिल्पियों के लिए केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी प्रदान करने हेतु एक दिवसीय सेमीनार का आयोजन शनिवार को स्टेशन रोड स्थित एक मेरिज लान,में प्रातः 11ः00 बजे से शाम 4ः00 बजे तक किया गया।

आयोजन का शुभांरम्भ बतौर मुख्य अतिथि वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री भारत सरकार अनुप्रिया पटेल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया उक्त कार्यक्रम में रामशकल सांसद राज्यसभा एवं विधायक रोहनिया सुनील पटेल, मेजर कृपा शंकर सिंह विशिष्ट अतिथि के रुप मे मौजूद रहे। कार्यक्रम में उद्योग, निर्यात, बैंकिंग, जीआई, ई-कामर्स, डिजिटल मार्केटिंग, जीएसटी एवं डिजाइन से जुड़े विषयों विषय विशेषज्ञों द्वारा विस्तार से हस्तशिल्पियों को जागरूक किया किया गया।

उक्त कार्यक्रम में रेड पाटरी शिल्प से जुड़े एक सौ एक हस्तशिल्पियों को उन्नत टूलकिट (इलेक्ट्रिक चाक) वितरण भी किया मुख्य अतिथि द्वारा किया गया। नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष ने अपने संवोधन के दौरान स्टेशन रोड़ स्थित मृतप्राय राजकीय चीनी पात्र विकास के लगभग 6 बिघे भूमि पर कामन फिसलिटी सेंटर खोले जाने का प्रस्ताव मुख्य अतिथि के समक्ष रखा।

मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि यह मेरी दिली तमन्ना है कि चुनार आत्म निर्भर भारत की श्रृखंला के क्रम मे आत्मनिर्भर बनें और यहा के उद्योग को वैश्विक पहचान मिले इसके लिए यहाँ के उद्यमियों को भी आगे आना होगा। इस दौरान क्षेत्रीय निदेशक लखनऊ विरेंद्र कुमार, सहायक निदेशक वाराणसी अब्दुल्ला, तकनीकी सहायक प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, प्रदेश सचिव अपनादल अनील सिंह, मण्डल अध्यक्ष मेघनाथ, धनंजय सिंह, आलोक सिंह पटेल, बचाऊ लाल सेठ, नंदलाल केशरी, राजेन्द्र प्रसाद प्रजापति आदि सहित भारी संख्या मे लोग रहे।

जिला अध्यक्ष इंजीनियर राम लौटन बिंद, रोहनिया विधायक डाक्टर सुनील सिंह पटेल, पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री रेखा वर्मा, राष्ट्रीय सचिव दिव्यांशु पटेल उर्फ दीपू पटेल, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मेघनाथ पटेल, राष्ट्रीय सचिव डा वीरेंद्र कुमार वर्मा, विनोद कुमार पटेल, किसान मंच प्रदेश अध्यक्ष वंश बहादुर पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल सिंह पटेल पर्शिया, प्रदेश महासचिव उमेश पटेल, व्यापार मंच प्रदेश सचिव कुलदीप पटेल, भाजपा महामंत्री हरि शंकर पटेल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य महिला मंच कीर्ति केसरी, प्रदेश सचिव पंचायत मंच राजेंद्र प्रसाद सिंह, प्रदेश सचिव व्यापार मंच दुखरन सिंह, श्याम बली पटेल, गोविंद कुमार पटेल, महिला मंच जिला अध्यक्ष अनीता पटेल, उदय पटेल, शंकर सिंह चैहान, धनंजय सिंह उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!