0 बस्ती में कैम्प लगाकर कराया जाए आयुर्वेदिक दवाओं के वितरण -नन्द गोपाल गुप्ता ’’नन्दी’’
0 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण- भर्ती मरीजों से मिल रही सुविधाओं के बारे में ली जानकारी
0 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र विन्ध्याचल में भर्ती श्रीमती पिंकी को बालिका के जन्म पर 10 हजार व श्रीमती सपना को
बालक के जन्म पर 05 हजार रूपये की उपहार स्वरूप की भेंट
0 ग्राम सुमतिया में भ्रमण कर विकास योजनाओं के गुणवत्ता का किया गया निरीक्षण
0 खंड़जा निर्माण में लापरवाही बरतने पर जांच कर सम्बन्धित के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कर कार्यवाही के निर्देश
मीरजापुर।
मंत्री औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एन0आर0आई0 तथा निवेश प्रोत्साहन तथा जनपद के प्रभारी मंत्री श्री नन्द गोपाल गुप्ता ‘नन्दी’ ने आज अपने जनपद भ्रमण के दौरान मलिन बस्ती के डंगहर वार्ड में भ्रमण कर प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लाभार्थी शान्ती देवी पत्नी स्व0 बिहारी लाल, सुलेख पुत्र सजीवन, मुगरी पत्नी स्व0 शिवलाल, बिटन देवी पत्नी मुन्नी लाल, बच्ची लाल पुत्र स्व0 लाल चन्द आदि लोगो से वार्ता कर भुगतान एवं आवास निर्माण आदि के बारे मंे जानकारी ली गयी। मंत्री द्वारा निर्देशित किया गया कि छूटे हुये पात्र व्यक्तियों को आवास एवं शौचालय दिलाने हेतु निर्देशित किया गया।
मंत्री ने मलिन बस्ती में बने सामुदायिक शौचालय जर्जर अवस्था में पाये जाने पर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद को निर्देशित किया कि शौचालय को तत्क्ला ठीक कराया जाए। उन्होने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि एक कैम्प का आयोजन कर आयुर्वेदिक दवाओं का वितरण कराना सुनिश्चित करायें। मलिन बस्ती की एक महिला के द्वारा मंत्री जी को अवगत कराया गया कि उसको वृद्धा पेंशन नही मिल रही हैं जिस पर सम्बन्धित को निर्देशित किया गया कि आवेदन कराते हुये पेंशन नियामानुसार कार्यवाई सुनिश्चि की जाए।
तत्पश्चात मंत्री ने विन्ध्याचल पहुंचकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। मंत्री ने उपस्थित पंजिका व स्टाक रजिस्टर को देखा एवं डाक्टरों व स्टाफ के बारे में भी जानकारी ली गयी। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती मरीजों से वार्ता कर मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली गयी तथा दवाओं की उपलब्धता के बारे में भी जानकारी प्राप्त गयी। दवाओं को व्यवस्स्थित ढंग न रखे जाने पर व्यवस्थित ढंग से रखने का निर्देश देते कहा कि अगले निरीक्षण में सही न पाए जाने पर सम्बंधित के विरूद्ध कडी कार्यवाई की जाएगी। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती पिंकी को बालिका के जन्म पर 10 हजार व सपना को बालक के जन्म पर 05 हजार रूपये की उपहार स्वरूप धनराशि भी प्रदान की गयी।
अपने भ्रमण के दौरान कैबिनेट मंत्री द्वारा विकास खंड छानवे के ग्राम सुमतिया में पहुंच कर कराये गये विकास कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया गया। ग्राम पंचायत सुमतिया मे अमृत सरोवर सामुदायिक शौचालय पंचायत भवन पेयजल टंकी का निरीक्षण किया। इस दौरान अमृत सरोवर मे पानी भरने की जानकारी लेते हुये सरोवर में पानी भरने का निर्देश दिया गया। गांव के सामुदायिक शौचालय का सीवर जाम होने पर खण्ड विकास अधिकारी को तत्काल सफाई कराने का निर्देश दिया। पंचायत भवन तक जाने वाले खडंजा के टूट फूट व खराब गुणवत्ता पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि जांच कर दोषी के खिलाफ एफ0आई0आर दर्ज कराते हुये विभागीय कार्यवाही करानें का निर्देश दिया। पंचायत भवन मे कम्प्यूटर रूम सचिव कक्ष प्रधान कक्ष व मीटिंग हाल का निरीक्षण किया गया, उपस्थित पंचायत सहायक व ग्राम पंचायत अधिकारी से कम्प्यूटर आदि की जानकारी ली गयी। सामुदायिक शौचालय पर मानीटर का नाम व मोबाइल नम्बर लिखने का निर्देश देते हुए केयर टेकर से मानदेय आदि मिलने की जानकारी मंत्री जी द्वारा ली गयी।
पंचायत भवन पर अंकित सफाई कर्मियों यथा दिलीप गुप्ता एवं लालमड़ि के मोबाइल नम्बर पर फोन कर उपस्थिति की जानकारी ली गयी। इसी दौरान ग्राम राजमन बघौरा की सीमा देवी ने आवास न मिलने तथा दलित बस्ती के लोगों ने पेयजल की पाइप लाईन न पहुंचने की शिकायत पर मंत्री द्वारा ।5 दिन के अंदर पाइप लाइन डालने हेतु नियमानुसार सर्वे कराने व सीमादेवी के मामले को पुलिस व प्रधान को बैेठाकर समाधान कराने का निर्देश दिया गया। ग्राम सचिवालयों में नियमित रूप ससे बेहतर साफ सफाई कराने का निर्देश खण्ड विकास अधिकारी को दिया गया। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, अपर पुलिस अधीक्षक श्रीकान्त प्रजापति, परियोजना अधिकारी डूडा प्रतिभा श्रीवास्तव, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद अंगद गुप्ता, डी0सी0 मनरेगा मो0 नफीस सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।