चुनार, मिर्जापुर।
कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत बरगवां गाँव की सरहद में स्थित कुएं से युवती का शव मिला। वह तीन दिन से घर से लापता थी। रविवार की सुबह बगल के खेत में फसल काट रहे किसान जब पीने का पानी लेने के लिए कुएं पर गये, तो उन्होंने किसी का उतराया हुआ शव देखा, जिसकी सूचना ग्राम प्रधान व पुलिस को दिया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और शिनाख्त के लिए गांव निवासियों को बुलाया गया, तो वहां पहुचें लापता युवती के परिजनों ने उसकी शिनाख्त किया। तत्पश्चात पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए उसे भेज दिया। गांव निवासी लक्ष्मी पटेल 19 वर्ष पुत्री अरबिंद पटेल शुक्रवार को अपने मां से किसी सहेली के घर जाने की बात कहकर निकली थी, लेकिन जब वह देर रात तक घर वापस नही आयी तो परिजन उसकी खोज बिन रिश्तेदारी में शुरू किये।
रविवार को जब कुएं में किसी के शव मिलने की जानकारी हुई, तो परिजन भी मौके पर पहुचें और शव की शिनाख्त अपनी पुत्री लक्ष्मी के रूप में किया। मृतका गांव में ही स्थित जनता इंटर कालेज में 12 वीं की छात्रा थी और वह तीन बहनों में दूसरे नंबर की थी एक छोटा भाई है। कोतवाल त्रिवेणी लाल सेन ने बताया कि शव की शिनाख्त के बाद युवती की मां रेखा पटेल की ओर से अपनी पुत्री को तीन दिन से लापता होने की तहरीर दिया गया है। मामले में जांचकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।