मिर्जापुर।
प्रयागराज जाने वाली निजी बस जिले के लालगंज-गैपुरा मार्ग पर रविवार को सुबह कुशियारा जंगल के सामने पलट गई। इस हादसे में बस में सवार नौ यात्री घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज में प्राथमिक उपचार के लिए भेजा जहां एक की हालत गंभीर होने पर उसे मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया गया। अन्य घायलों को उपचार कर छोड़ दिया गया।
जानकारी के मुताबिक लालगंज तहसील मुख्यालय से प्रतिदिन की तरह बस 40 सवारियों को लेकर प्रयागराज जा रही थी। रास्ते में बस रविवार को सुबह कुशियारा जंगल के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। बस पलटने से उसमें सवार रामपुर बासित अली के कल्लू (70), जैकर की दो सगी बहनें राधा (21) और प्रिया (17), बनवारी के बुटोल (45), रानीबारी निवासी पन्नालाल (65) और पत्नी मुतना (60), रामपुर वासित अली निवासी राजू (30) व दम लमऊवा के सौरव सिंह (28), तिखोर गांव निवासी रामदुलार (65) घायल हो गए।
उधर, बस पलटने की खबर लगते ही पास पड़ोस के गांव के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने बस पलटने की जानकारी थानाध्यक्ष लालगंज को दी। सूचना पर थानाध्यक्ष ज्ञानू प्रिया ने मौके पर पहुंचकर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज भेजवाया। घायल यात्रियों का प्राथमिक उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज के चिकित्सक डॉ. पंकज ने किया। उन्होंने गंभीर रूप से घायल कल्लू को प्राथमिक उपचार के बाद मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया गया। अन्य घायलों काप्राथमिक उपचार कर छोड़ दिया गया।
पुलिस ने क्रेन की मदद से बस को हटवाया। इसके बाद यात्री दूसरे साधन से गंतव्य की ओर हो गए। घायलों को पुलिस ने दूसरे साधन से घर भेजवाया। थानाध्यक्ष ज्ञानू प्रिया ने बताया कि बस अनियंत्रित होकर पलट गई थी। इससे उसमें सवार कुछ यात्रियों को चोटें आईं। उनका उपचार कराया गया।