0 देशी गायों को कृत्रिम गर्भाधान के माध्यम से दूध बढ़ाने पर भी किया जा रहा है कार्य -पशुपालन मंत्री
मिर्जापुर।
प्रदेश के कैबिनेट मंत्री पशुधन एवं दुध्य विकास राजनैतिक पेंशन अल्पसंख्यक कल्याण मुस्लिम वक्त एवं हज तथा नागरिक सुरक्षा विभाग धर्मपाल ने, दोपहर लगभग 3ः30 बजे अष्टभुजा डाक बंगला के मण्डल के तीनों जनपदों के पशुपालन अधिकारियों के साथ बैठक कर गौवंश संरक्षण एवं संचालित योजनाओं के बारे में प्रगति समीक्षा कर जानकारी ली। उन्होने कहा कि छुट्टा पशुओं को गौशालें में पहुंचाना सुनिश्चित किया जाय।
उन्होने कहा कि पशुओं को मात्र गौशालों में पहंुचाया ही न जाय बल्कि इनेक भूषा, हरा चारा, पेयजल आदि की व्यवस्था भी बेहतर तरीके से सुनिश्चित करायी जाय। उन्होेने कहा कि देशी गाय का दूध अमृत के समान हैं तथा गाय ही एक ऐसा गौवंश है जिसें गांेबर व मूत्र को भी पवित्र माना जाता हैं। उन्होने कहा कि देशी गायों के दूध को बढ़ाने के लिये कृत्रिम गर्भाधान कराया जायेगा।
मंत्री जी ने कहा कि इसी प्रकार मुर्रा भैंस, साहीवाल, हरियाणवी आदि गाय/भैंस के सीमन को पशुपालकांे/किसानों को मुफ्त में उपलब्ध कराया जायेगा जो गरीब पशुपालको बहुत ही उपयोगी सिद्ध होगा। उन्होने सभी मुख्य पशु चिकित्साधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि छुट्टा पशुओं को गौशालों में रखे किसी भी स्तर पर वे बाहर न घूमने पायें।
मंत्री ने कहा कि प्रायः देखा जाता है कि पशुपालक, गौवंश से दूध लेने के बाद बाहर छोड़ देते हे जिससे वे कृषको के फसलों को नुकसान पहंुचाते हैं। उन्होने सख्त हिदायत देते हुये कहा ईयर टैग लगे हुये गौवंशों को दूध लेने के बाद जिन पशुपालक के द्वारा छोड़ा जायेगा उनके विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जायंेगी। मुख्य पशु चिकित्साधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि पशुपालन के प्रत्येक योजनाओं को धरातल पर पहंुचाने के लिये प्रत्येक मद में पर्याप्त धनराशि का आवंटन किया गया है अतएव पशु चिकित्साधिकारी पूरे लगन व निष्ठा एवं सेवा भाव के साथ कार्य करें ताकि कृषकों व पशुपालको को योजना का लाभ मिल सकें।
उन्होने कहा कि प्रयास यह किया जाय कि प्रत्येक घर में एक गाय व तुलसी का पौधा अवश्य उपलब्ध रहें।उन्होने बताया कि पी0पी0पी0 माॅडल पर पशु उद्यमियों को गौवंश पालने के लिये 30 एकड़ जमीन 30 वर्ष के लिये दिया जायेगा, इसके अतिरिक्त 4000 गाय भी उपलब्ध करायी जायेगी। जिसमें उद्यमी गौवंश पालन के साथ मुर्गी, बकरी पालन आदि का कार्य भी कर सकता हैं। उन्होने बताया कि दिये गये 4000 गायों के लिये कोई वित्तीय धनराशि उपलब्ध नही करायी जायेगी।
मंत्री ने कहा कि संक्रामक रोगो से बचाव के लिये अनवरत स्वास्थ्य परीक्षण तथा टीकाकरण शत प्रतिशत पूर्ण कर लिया जाय। गौशालों के निर्माण में तेजी लाने के साथ ही गौशालों में संरक्षित गौवंशों के बारे में विस्तृत जानकारी ली गयी। उन्होने कहा कि गौशालों के निर्माण कार्य में जिला पंचायत राज अधिकारी एवं उपायुक्त मनरेगा का अपेक्षित सहयोग प्रदान किया जायंे। मा0 मंत्री जी द्वारा मुख्य विकास अधिकारी से कहा गया कि गौशालों पर निरीक्षण भी अपने स्तर से करते रहे ताकि समुचित व्यवस्था सुदृढ़ बनी रहें।
पत्रकारांे से वार्ता करते हुये मंत्री ने बताया कि समीक्षा बैठक में मिली कमियों को दूर करने के लिये अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये गये हैं। उन्होने गलोबल इंवेटर्स समिट चर्चा करते हुये कहा कि प्रदेश में पहली बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में पहली बार ग्लोबल इंवेटर्स समिट का आयोजन किया गया है जिसमें काफी संख्या में उद्यमियांे के द्वारा एम0ओ0यू0 पर हस्ताक्षर करते हुये प्रदेश में उद्योग लगाने की सहमति दी गयी हैं। उन्होने कहा कि किसी भी उद्योग को लगाने के लिये सुरक्षा, यातायात व्यवस्था एवं इलेक्ट्रिसिटी महत्वपूर्ण होती है मुख्यमंत्री जी के निर्देशन में उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था, पूरी तरह से सुधरी है कोई भी माफिया या तो सुधर गया है या सलाखों के पीछे हैं। यातायात व्यवस्था के बारे में बताया कि प्रदेश में सड़को के जाल बिछाने के साथ ही साथ रेलेवे, यातायात में भी काफी कार्य िकये गये हैं।
इसके अतिरिक्त जनपद के सभी जनपदों में एक समान विद्युत आपूर्ति की जा रही हैं। उन्होने कहा कि प्रदेश में आने वाले उद्यमियांे को पूरी तरह सुरक्षा प्रदान की जायेगी। पत्रकारों से वार्ता करते हुये कहा कि देश में राजनीति का स्वर्णिम युग आया है प्रधानमंत्री कर्मयोगी है तो वही प्रदेश के मुख्यमंत्री जन्म योगी है दोनों योगियों की सरकार में जनता को हर सुविधायें मुहैया कराया जा रहा हैं। उन्होने कहा कि हमारी सरकार के द्वारा मोटे अनाज की पैदावार पर भी बढ़ाया दिया जा रहा हैं। मोटा अनाज यथा बाजरा, ज्वार, मक्का, आदि की खेती करने वालें किसानों को अनुदान भी प्रदान किया जायेगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, तीनों जनपदों के मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी अरविन्द कुमार, उपायुक्त मनरेगा मो0 नफीस उपस्थित रहें।