पड़री, मिर्ज़ापुर।
विकास खंड पहाड़ी के कपसौर पडरी स्थित शिवलोक श्रीनेत स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मंगलवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें युवाओं को रोजगार देने एवं उनके विकास के लिए सोचते हुए कई कंपनियों ने जैसे निमिया हर्बल प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 15 अभ्यर्थियों का, पुखराज हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 8 अभ्यर्थियों का, एक्सजेन्ट एक्वा प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 4 अभ्यर्थियों का, कृष्णा मारुति लिमिटेड द्वारा 2 अभ्यर्थियों का, यूनिवर्सल ग्रुप द्वारा 11 अभ्यर्थियों का, पीपल ट्री ऑनलाइन कंपनी द्वारा 5 अभ्यर्थियों का, बजाज ऑटोमोबाइल एवं मैन पावर सर्विस द्वारा 5 अभ्यर्थियों का, वेक्सला इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 27 अभ्यर्थियों का ,नवभारत फर्टिलाइजर द्वारा 19 अभ्यर्थियों का, एवं मैनकाइंड हेल्थ केयर सर्विस द्वारा 11 अभ्यर्थियों का चयन किया गया मेले में कुल 321 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें कुल 107 अभ्यर्थियों का चयन हुआ। इस मौके पर उक्त कंपनियों के कर्मचारियों अधिकारी उपस्थित रहे। साथ ही शिवलोक श्रीनेत महाविद्यालय के संरक्षक डॉ संतोष सिंह समेत कॉलेज के अन्य स्टॉप उपस्थित रहे।