विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर।
जनपद में अपराध नियन्त्रण एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये गये अभियान में अवैध कच्ची देशी शराब के निष्कर्षण व बिक्रय के विरूद्ध चलाये गये अभियान के दौरान जनपद में कुल 55 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ 05 अभियुक्त गिरफ्तार, थाना कोतवाली कटरा पुलिस द्वारा अभियोग से सम्बन्धित 01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, थाना जिगना पुलिस द्वारा चोरी का प्रयास कर रहे 03 अभियुक्त गिरफ्तार,प्लास, राड, चाभी का गुच्छा, पेंचकस बरामद, तथा जनपद में कानून/ शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु कुल 12 व्यक्तियों का शान्ति भंग में किया गया चालान। जिसका थानावार विवरण निम्नवत है-
1-थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा 10 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार-
जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये गये अभियान में उ0नि0 श्री अजय कुमार ओझा थाना कोतवाली देहात मय हमराह गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि चेकिंग के दौरान ग्राम इटवा से अभियुक्त नान्हक पुत्र स्व0बिहारी निवासी हनुमान पड़रा थाना कोतवाली देहात मीरजापुर को 10 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त के सम्बन्ध में थाना कोतवाली देहात में मु0अ0सं0-54/19 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।
2-थाना चील्ह पुलिस द्वारा 15 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तारः-
1- जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये गये अभियान में उ0नि0 श्री सुखबीर सिंह थाना चील्ह मय हमराह गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि चेकिंग के दौरान ग्राम मलाधरपुर से अभियुक्त रामबली पुत्र सन्ता निवासी बलुआ थाना चील्ह मीरजापुर को 10 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त के सम्बन्ध में थाना चील्ह में मु0अ0सं0-14/19 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया। जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये गये अभियान में उ0नि0 श्री अतुल कुमार पटेल थाना चील्ह मय हमराह गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि चेकिंग के दौरान ग्राम मुजेहरा कला से अभियुक्त राजेश पुत्र अमरनाथ निवासी मुजेहरा कला थाना चील्ह मीरजापुर को 05 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त के सम्बन्ध में थाना चील्ह में मु0अ0सं0-15/19 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।
3-थाना लालगंज पुलिस द्वारा 10 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तारः-
जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये गये अभियान में उ0नि0 श्री संजय कुमार यादव थाना लालगंज मय हमराह गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि चेकिंग के दौरान ग्राम कोरांव मोड़ से अभियुक्त छोटू सोनकर पुत्र कल्लू निवासी नौगवाँ थाना लालगंज मीरजापुर को 10 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त के सम्बन्ध में थाना लालगंज में मु0अ0सं0-28/19 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।
4-थाना अदलहाट पुलिस द्वारा 20 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तारः-
जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये गये अभियान में उ0नि0 श्री ज्ञानेन्द्र सिंह प्रभारी चौकी नरायनपुर मय हमराह गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि चेकिंग के दौरान ग्राम रैपुरिया से अभियुक्त सरफराज खाँ पुत्र सूबेदार खाँ निवासी शाहपुर थाना अदलहाट मीरजापुर को 20 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त के सम्बन्ध में थाना अदलहाट में मु0अ0सं0-32/19 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।
5-थाना कोतवाली कटरा पुलिस द्वारा अभियोग से सम्बन्धित 01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तारः-
जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये गये अभियान में व0उ0नि0/थाना प्रभारी कोतवाली कटरा श्री चन्द्रशेखर यादव मय हमराह गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि चेकिंग के दौरान जरिये मुखबीर प्राप्त सूचना के आधार पर थाना कोतवाली कटरा में दिनांक-12-02-2019 को पंजीकृत मु0अ0सं0-57/19 धारा 376,328,506 भा0द0वि0 व 3/4/5 पाक्सो एक्ट के वांछित अभियुक्त दीपू कसेरा पुत्र ननकू कसेरा निवासी देवपुरवा थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर को आज दिनाँक-13-02-2019 को रोडवेज तिराहा से गिरफ्तार किया गया।
6-थाना जिगना पुलिस द्वारा चोरी का प्रयास कर रहे 03 अभियुक्त गिरफ्तार, प्लास, राड, चाभी का गुच्छा, पेंचकस बरामदः–
जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये गये अभियान में उ0नि0 श्री रवीन्द्र प्रताप सिंह मय हमराह गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि चेकिंग के दौरान प्राप्त सूचना के आधार पर बदेवरा नाथ मन्दिर के पास बने धर्मशाला के पीछे से अभियुक्त 1- प्रदुम्न पुत्र मुन्नी लाल निवासी करनी भाँवा भितरिया थाना जिगना मीरजापुर, 2- समरजीत बिन्द पुत्र रामदास बिन्द निवासी नरिया थाना जिगना मीरजापुर, 3- बाल कृष्ण बिन्द पुत्र रामनरायन बिन्द निवासी अबरूपुर थाना जिगना मीरजापुर को चोरी की योजना बनाते समय मय चोरी के उपकरण राड-02, पिलास, पेंचकस, चाभी का गुच्छा के साथ गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना जिगना में मु0अ0सं0-15/19 धारा 401 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया।
7-जनपद में कानून/शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में कुल12 व्यक्तियों के विरूद्ध अन्तर्गत धारा 151 दं0प्र0सं0 की कार्यवाही की गयी, जिनका थानावार विवरण निम्नवत् हैः
कोतवाली शहर पुलिस द्वारा 01 व्यक्ति का 151 दं0प्र0सं0 में चालान-
1- कवलजीत उर्फ टिन्कू सरदार पुत्र हरिचरन निवासी रमईपट्टी थाना कोतवाली शहर मीरजापुर।
कोतवाली कटरा पुलिस द्वारा 03 व्यक्तियों का 151 दं0प्र0सं0 में चालान-
1- राजेश पुत्र राम चन्दर निवासी नटवाँ थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर।
2- अखिलेश पुत्र आलोक निवासी नटवाँ थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर।
3- ननकू पुत्र तिलकधारी निवासी नटवाँ थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर।
थाना पड़री पुलिस द्वारा 02 व्यक्तियों का 151 दं0प्र0सं0 में चालान-
1- कपूर यादव पुत्र सुदामा यादव निवासी अक्सौली थाना पड़री मीरजापुर।
2- अजीत पुत्र कपूर यादव निवासी अक्सौली थाना पड़री मीरजापुर।
थाना जिगना पुलिस द्वारा 01 व्यक्ति का 151 दं0प्र0सं0 में चालान-
1- ओमप्रकाश वर्मा पुत्र रामकिशुन निवासी बरबटा थाना जिगना मीरजापुर।
जमालपुर पुलिस द्वारा 03 व्यक्तियों का 151 दं0प्र0सं0 में चालान-
1- मकरू यादव पुत्र दलसिंगार निवासी जगदीशपुर थाना जमालपुर मीरजापुर।
2- विनोद पुत्र विजयदशमी गिरी निवासी लठिया सहिजनी थाना जमालपुर मीरजापुर।
3- सोनू गिरी पुत्र लल्लन गिरी निवासी लठिया सहिजनी थाना जमालपुर मीरजापुर।
थाना मड़िहान पुलिस द्वारा 02 व्यक्तियों का 151 दं0प्र0सं0 में चालान-
1- सुरेश कुमार विश्वकर्मा पुत्र बब्बू निवासी जमुई थाना मड़िहान मीरजापुर।
2- रमेश पुत्र बब्बू निवासी जमुई थाना मड़िहान मीरजापुर।