मिर्जापुर।
ईओ अंगद गुप्ता मंगलवार की दोपहर पालिका के अन्य अधिकारियो के साथ विंध्यधाम पहुंचे, जहा उन्होंने साफ सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने के बाद आगामी मेला को देखते हुए विंध्यधाम में पानी के निर्बाध आपूर्ति के लिए नलकूपों और हैंडपंपों का निरीक्षण किया। इस दौरान ईओ ने मेला क्षेत्र में सभी हैंडपंपों को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया।
नलकूपों पर रिजर्व मोटर मशीन के साथ अन्य जरूरत की चीजों को उपलब्ध रखने का निर्देश जलकल अभियंता को दिया। इसके साथ ही अमृत योजना के कारण जाम सीवर की समस्या की सूचना पर ईओ ने अधिकारियो और कर्मचारियों को मौके पर भेजा।
जहा जाहन्वी होटल के पास खुदाई के कारण सीवर जाम की समस्या हो गई थी। डीपीएम और सफाई निरीक्षक ने मौके पर पहुंचकर जाम सीवर को कर्मचारियों की मदद से ठीक करवाया।
इस मौके पर ईओ ने कहा की आगामी मेला को देखते हुए खराब हैंडपंपों को दुरुस्त करने के साथ नलकूपों पर रिजर्व मोटर मशीन रखने का निर्देश दिया गया है, जिससे मेला क्षेत्र में पानी की निर्बाध आपूर्ति हो सके। इस मौके पर जलकल अभियंता सुधीर वर्मा, डीपीएम संजय सिंह, सफाई निरीक्षक नंदकिशोर शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।