मिर्जापुर।
आज दिनांक 14 मार्च 2023 को छानबे विधानसभा अंतर्गत जोन हलिया के सुखाड़ा डाक बंगला पर समीक्षा बैठक आहूत की गई। जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष इंज राम लौटन बिंद ने की। समीक्षा बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री व जिला प्रभारी राम लखन पटेल उपस्थित रहें। बैठक का संचालन युवा मंच जिला अध्यक्ष उदय पटेल ने की।
समीक्षा बैठक को शुरू करने से पहले मुख्य अतिथि द्वारा महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। समीक्षा बैठक में उपस्थित सभी सम्मानित पदाधिकारिगण एवं कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया।
मुख्य अतिथि पूर्व राज्यमंत्री श्री पटेल ने समीक्षा बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों का स्वागत व अभिनंदन करते हुए कहा कि इस बैठक का लक्ष्य जोन, सेक्टर व बूथ को गठन कर संगठन को मजबूत करने का उद्देश्य से हम लोग एकत्रित हुए हैं। ताकि हम सभी संगठन को मजबूत करते हुए 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए माननीय मंत्री जी के हाथों को मजबूती प्रदान कर सकें। हम सबका एक लक्ष्य मिशन 2024 है। हमें 2024 के लक्ष्य को फतह करना है। इसके लिए आप सभी को मंत्री जी के द्वारा जनपद में कराए हुए विकास कार्यों एवं पार्टी की नीतियों और विचारों को जनता तक पहुंचाने के लिए जमीन पर काम करना होगा।
उन्होंने कहा कि जोन अध्यक्ष के द्वारा बनाए गए सभी नए सदस्यों को एक्टिव बनाए रखने के लिए व अपना दल एस पार्टी की नीतियों और विचारों से अवगत कराने की जिम्मेदारी विधानसभा अध्यक्ष, जोन अध्यक्ष तथा सेक्टर अध्यक्ष का होगा। बता दें कि मुख्य अतिथि पूर्व राज्यमंत्री श्री पटेल जी के द्वारा विगत कई दिनों से लगातार समस्त विधानसभाओं की समीक्षा बैठक की जा रही है।
उस दौरान प्रदेश सचिव शिक्षा मंच लाल बहादुर, जिला उपाध्यक्ष गुलाब बहादुर, विधायक प्रतिनिधि कुलदीप पटेल, प्रमुख पति जयकुमार कोल, सांसद प्रतिनिधि विकास सोनकर, विधानसभा अध्यक्ष तुलसीदास पाल, विधानसभा उपाध्यक्ष राजकुमार मौर्य, विधानसभा सचिव इंदु पटेल, जोन अध्यक्ष जनार्दन कोल, जोन अध्यक्ष राजेश्वरी प्रसाद, जोन अध्यक्ष अखिलेश बिंद, समस्त जोन के सेक्टर अध्यक्ष व कार्यकर्ता उपस्थित रहें। इस आशय की जानकारी जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान ने दी।