0 सी0सी0टी0वी0 और वाडीवाल कैमरे से पेशेवर अपराधियों पर की जा रही विशेष निगरानी: धर्मवीर प्रजापति
0 अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ जीरो टालरेंश नीति पर कार्य कर रही हैं सरकार -कारागार मंत्री
मिर्जापुर।
प्रदेश के कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने आज प्रातः काल विन्ध्याचल पहुच मां विन्ध्यवासिनी देवी, अष्टभुजा एवं काली खोह जाकर तीनों देवियों का पूरे विधि विधान के साथ दर्शन व पूजन किया। तत्पश्चात कारागार मंत्री ने जिला कारागार मीरजापुर पहुचकर पुरूष व महिला कैदियों से संवाद स्थापित किया तथा उन्हें अपराध के रास्ते को छोड़कर अच्छे इंसान बनने का मूल मंत्र दिया। उन्होने कहा कि एक छोटी सी गलती के कारण आपको जेल के सलाखों के पीछे जाना पड़ता है जिससे पूरा घर परिवार हमेशा के लिये परेशान रहता हैं।
उन्होने कहा कि जेल से छुड़ाने के लिये घर के अभिभावक अपनी पूरी कमाई मुकदमा आदि में लगा देते है जिससे परिवार के अन्य बच्चों की शिक्षा व परिवार का सारा विकास ठप हो जाता है तथा तरह-तरह से सामाजिक यातनायें भी परिवार को झेलनी पड़ती है उन्होने कहा कि यदि इंसान छड़िक क्रोध को नियंत्रण कर लें तो यह दिन देखने का नौबत कभी नही आयेंगी। उन्होने कहा कि जेल में विभिन्न जनपदों/क्षेत्रो से आये हुये एक दूसरे से अपरचित बन्दियों के साथ मिलजुल कर रह रहे है तो परिवार व पड़ोसियों को जो अपनें चिर परिचत है उनके साथ क्यों नही।
उन्होने कहा कि आगे से अपने जीवन शैली बदलाव लाते हुये सुधार करें और यह संकल्प लें कि भविष्य में किसी प्रकार की गलती नही होगी ताकि जेल से छूटने के बाद आगे का जीवन अपने परिवार पत्नी व बच्चों के साथ खुशी से बिताये जा सकें। मंत्री ने जेल के सिपाहियों, व लम्बरदारों को को सख्त हिदायत देते हुये कहा कि बन्दियों का किसी तरह से उत्पीड़न न किया जाय अन्यथा सम्बन्धित कार्यवाही की जायेगी।
मंत्री ने मौके पर उपस्थित मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस व अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 से कहा कि जेल में बन्द युवा कैदियों तथा जो सीखना चाहें उसे कौशल विकास योजना के द्वारा विभिन्न टेडों में प्रशिक्षण दिलाया जाय ताकि बाहर निकलकर स्वरोजगार कर अपना जीवन यापन व्यतीत कर सकें। उन्होने बताया कि अंग्रेजो के समय से चली आ रही जेल नियमावली बदलाव किया गया है जिससे काला पानी तथा जैसी सजा को समाप्त करते हुये बन्दियों को राहत पहुंचाने का कार्य हमारी सरकार ने किया हैं। इसी प्रकार आजीवन कारावास के नियमावली में बदलाव किया गया हैं जिससे बन्दियों को काफी राहत मिलेगी।
संवाद कार्यक्रम में विधायक मड़िहान रमाशंकर सिंह पटेल ने कहा कि जेल में बन्दियों से कारागार मंत्री द्वारा संवाद करना सराहनीय कदम है जेल में बन्दियों को दी जा रही सुविधायें पारदर्शी हांेगी।
तत्पश्चात मौके पर उपस्थित प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुये कारागार मंत्री ने बताया कि जेलों में बन्द पेशेवर अपराधियों पर विशेष निगरानी रखने के लिये सी0सी0टी0वी0 एवं वाडीवाल कैमरे लगाये गये हैं। उन्होने बताया कि लापरवाही एवं जेल के नियमों से खिलवाड़ करने वालें जेल कर्मियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही होगी तत्क्रम में चित्रकूट और बरेली के जेल कर्मियों पर कड़ी कार्यवाही की भी गयी हैं। उन्होने कहा कि अपराध और अपराधियों के खिलाफ जीरो टालरेंश नीति पर कार्य कर रही हैं।
वार्ता के दौरान उन्होने बताया कि प्रदेश के 22 जनपदों के जेलों में हाई सिक्योरिटी बैरके बनायी गयी है इन बैरको में 24 घण्टे निगरानी के लिये सी0सी0टी0वी0 कैमरे भी लगाये गये हैं। जहां भी पेशेवर अपराधी निरूद्ध है वहां पर अस्थायी जेल कर्मियों की ड्यूटी लगायी गयी हैं। मंत्री ने मीडियों बंधुओं को बताया कि कारागार में बन्दियों के साथ उनके द्वारा संवाद करने का अभियान चलाया गया हैं। उन्होने कहा कि सभी बन्दी पेशेवर अपराधी नही होते हैं कुछ अनायाश ही कतिपय घटनाओं में फंसकर जेल चले आते है। उनके साथ मानवीय दृष्टिकोण का व्यवहार किया जाय और जो नौवजवान बन्दी हैं उन्हे कौशल विकास योजना से जोड़कर उनके अन्दर हुनर को विकसित किया जाय ताकि जेल के बाहर जाकर अपना स्वरोजगार करते हुये स्वाबलम्बी बन सकें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, क्षेत्राधिकारी सिटी परमानन्द कुशवाहा, उप निदेशक मण्डलीय कमाण्डेड सुधाकराचार्य पाण्डेय सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।