News

20, 21, 22 एवं 23 को कारागार में निरूद्ध बन्दियों के मुकदमों के निस्तारण के लिए जेल विशेष लोक अदालत का होगा आयोजन, 17 एवं 18 मार्च 2023 को बैंक ऋण प्री-लिटिगेशन मामलों के निस्तारण के लिये विशेष लोक अदालत

मिर्जापुर। 

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मा० उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशन में जनपद न्यायाधीश अनमोल पाल महोदय के आदेशानुसार दिनांक 17 एवं 18 मार्च 2023 को बैंक ऋण प्री-लिटिगेशन मामलों के निस्तारण के लिये विशेष लोक अदालत का आयोजन तथा दिनांक 25-03-2023 को मोटर दुर्घटना प्रतिकर वादों के निस्तारण हेतु विशेष लोक अदालत का आयोजन दीवानी न्यायालय प्रागंण में किया जायेगा।

अपर जिला जज, एफ.टी.सी. /सचिव लाल बाबू यादव ने बताया कि दिनांक 17 एवं 18 मार्च 2023 को बैंक ऋण प्री-लिटिगेशन मामलों के निस्तारण के लिये विशेष लोक अदालत का आयोजन दीवानी न्यायालय के प्रागंण में सुबह 10 बजे से सांय 4.00 बजे तक किया जायेगा और दिनांक 25-03-2023 को मोटर दुर्घटना प्रतिकर वादों के निस्तारण हेतु विशेष लोक अदालत का आयोजन न्यायालय मोटर दुर्घटना प्रतिकर दावा अधिकरण पुराना विकास भवन मीरजापुर में सुबह 10.00 बजे से सांयकाल 4.00 तक किया जायेगा।

सम्बन्धित वादकारियों से अपील है कि वह बैंक ऋण प्री-लिटिगेशन विशेष लोक अदालत में तथा मोटर दुर्घटना प्रतिकर विशेष लोक अदालत में निर्धारित स्थानों पर उपस्थित होकर अपने- अपने मामलों का निस्तारण कराकर लाभान्वित होवें।

उन्होंने यह भी बताया है कि दिनांक 20, 21 एवं 22 मार्च 23 को कारागार में निरूद्ध विचाराधीन बन्दियों के मुकदमों के निस्तारण के लिए जेल विशेष लोक अदालत का आयोजन अपरान्ह 2.00 बजे से किया जायेगा। कारागार में निरूद्ध बन्दियों के परिजनों से अपील है कि वह बन्दियों के मुकदमों को निस्तारण के लिए सम्बन्धित न्यायालय में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करके मुकदमें को चिन्हित करा कर इस विशेष अवसर का लाभ उठायें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!