मिर्जापुर।
स्वच्छता को लेकर जागरूक करने वाली महिलाओं को लालडिग्गी स्थित पालिका के प्रधान कार्यालय पर महिलाओं को ईओ अंगद गुप्ता ने प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। बता दे इन महिलाओं द्वारा सभी स्वच्छता के जागरूकता कार्यक्रम में भाग लेकर लोगो को जागरूक किया था।
इन महिलाओं द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे 10 तक डोर टू डोर कलेक्शन में घरेलू महिलाओं को पालिका की कूड़ा गाड़ी में कूड़ा देने, डस्टबिन रखने एवं सूखा और गिला कूड़ा अलग अलग देने के लिए अपील की थी।इसके साथ ही सड़को पर कूड़ा न फेकने और गंदगी न करने के लिए जागरूक भी किया गया था।
इस मौके पर ईओ ने कहा की स्वच्छता के अभियानों में बढ़ चढ़ के भाग लेने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया है। ये महिलाएं नगर को स्वच्छ बनाने के लिए लोगो को जागरूक करने का कार्य कर रही है। घर महिलाएं जागरूक हो जाए तो नगर को स्वच्छ बनाने में सहयोग मिलेगा। इस मौके पर पीओ डूडा प्रतिभा श्रीवास्तव, कार्यक्रम प्रबंधक संजय सिंह, जिला संयोजक हिमांशु केसरवानी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।