अहरौरा, मिर्जापुर।
14 मार्च मंगलवार को सहकारी समितियों के चुनाव के लिए पर्चा दाखिला हो जाने के बाद गांवो के किसानों में सहकारी समितियों की सरगर्मी बढ़ गई है हर किसान सिर्फ सहकारी समितियों के चुनाव की चर्चा में मशगूल है। इस बार कौन डायरेक्टर बनेगा कौन अध्यक्ष पद का प्रत्याशी होगा इसी गुड़ा गणित में गांव का किसान इन दिनों लगा हुआ है।
मंगलवार को जनपद में हुए सहकारी समितियों के नामांकन में डायरेक्टर पद के लिए लगभग 332 पर्चे बिके जिसमें मिली जानकारी के अनुसार 330 लोगों ने डायरेक्टर पद के लिए नामांकन किया वहीं कई स्थानों पर निर्विरोध डायरेक्टर चुने गए। इस बार सहकारी समिति के चुनाव में सत्ता पक्ष द्वारा रूचि लिए जाने से किसानों का चुनाव काफी रोचक हो गया है। सहकारी समिति अहरौरा में डायरेक्टर पद के लिए कुल 9 वार्डों के लिए 28 लोगों ने पर्चा दाखिल किया है।
बताया जाता है कि कुल 31 फार्म बिके थे। अहरौरा क्षेत्रीय सहकारी समिति के सचिव शिव श्याम ने बताया कि धुरियां क्षेत्र के वार्ड नंबर 4 से हौसला प्रसाद सिंह अकेले प्रत्याशी होने के कारण निर्विरोध डायरेक्टर हो गए। सहकारी समिति के वार्ड नंबर अहरौरा डीह से किसानों के मसीहा कहे जाने वाले किसान नेता स्वर्गीय लाल बहादुर सिंह की पत्नी एवं समाजसेवी तथा किसान नेता वीरेंद्र कुमार सिंह उर्फ राजू सिंह की माता सुमित्रा देवी द्वारा अपना नामांकन के किए जाने के कारण चुनाव काफी रोचक हो गया है।
इसी तरह अहरौरा नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 2 से समाजसेवी एवं मानवाधिकार के कार्यकर्ता राजेश सिंह द्वारा नामांकन करने से नगर का भी चुनाव रोचक नजर आ रहा है और लोगों की निगाहें इन दोनों प्रत्याशियों पर बनी हुई है। इसी तरह सोनपुर सहकारी समिति सोनपुर में स्थित 9 वार्डों के लिए 22 लोगों ने पर्चा खरीदा जिसमें 21 लोगों ने बताया नामांकन किया। वार्ड नंबर 1 अतरौली से माया देवी पत्नी अवधेश सिंह निवासी अतरौली निर्विरोध डायरेक्टर चुनी गई।
18 मार्च को होगा मतदान
सहकारी समिति के चुनाव के विषय में सचिव शिव श्याम ने बताया कि 14 मार्च को पर्चा दाखिला हो जाने के बाद 15 मार्च को सभी पर्चों की जांच किया जाएगा एवं 16 मार्च को पर्चा वापसी के साथ ही चुनाव चिन्ह का आवंटन भी होगा। एक दिन का समय प्रत्याशियों को अपने प्रचार एवं लोगों को चुनाव चिन्ह बताने के लिए मिलेगा इसके बाद 18 मार्च को चुनाव संपन्न होगा। उन्होंने बताया कि चुनाव सकुशल संपन्न कराने के लिए संपूर्ण तैयारी पूरी कर ली गई है।