धर्म संस्कृति

मिर्जापुर मे ऐतिहासिक होगा श्रीराम जन्मोत्सव शोभायात्रा: समिति के अध्यक्ष बने अनिल बरनवाल, शोभयात्रा संयोजक रवि शंकर साहू एवं कार्यक्रम प्रभारी मनोज दमकल बने

मिर्जापुर।

श्रीराम जन्मोत्सव शोभायात्रा समिति की बैठक नगर के बेलतर स्थित अग्रसेन भवन में संपन्न हुई । जिसमें प्रदेश की विशाल शोभायात्रा को भव्य बनाने के लिए कार्य समिति का गठन किया गया । जिसमें अध्यक्ष अनिल बरनवाल, मंत्री विनय मिश्र अंकज के नाम की घोषणा की गई। शोभायात्रा संयोजक रविशंकर साहू, कार्यक्रम प्रभारी मनोज दमकल, कार्यक्रम सह संयोजक शिवांशु सिंह, विशाल मालवीय, सह प्रभारी अश्वनी गुप्ता, अंकुर श्रीवास्तव, श्रीधर पांडेय, आकाश गुप्ता को दायित्व सौंपा गया। सर्व व्यवस्था प्रमुख महेश तिवारी, मोटर साइकिल जन जागरण यात्रा प्रभारी ऋषि सिंह प्रांजल, सह प्रभारी विकास मौर्य, विशाल दुबे, विराट सोनकर का चयन किया गया।

इसके अलावा उपाध्यक्ष पद पर आयुष केसरवानी, प्रांशु साहू , लालजी बम, गणेश साहू, राजीव सिंह, आकाश सिंह, विवेक चौरसिया का चयन किया गया। कोषाध्यक्ष पद पर राज माहेश्वरी, महिला प्रमुख संतोषी निषाद, महिला प्रभारी दीपा ऊमर, महिला सह प्रमुख शिखा अग्रवाल, गुंजन गुप्ता,दीपा केसरी एवं गुंजा गुप्ता को दायित्व सौंपा गया। सुरक्षा प्रमुख की जिम्मेदारी गोपाल केसरवानी सह सुरक्षा प्रमुख पवन कुमार एवं विष्णु केसरवानी को दी गई। संरक्षक एवं मीडिया प्रभारी का दायित्व नितिन अवस्थी को सौंपा गया।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए विहिप के जिलाध्यक्ष रामचन्द्र शुक्ल ने कहा कि प्रदेश की नम्बर एक की शोभायात्रा का रिकार्ड जिले के नाम पर हैं। इस बार और भव्यता देने के लिए गाँव से लेकर नगर के विभिन्न वार्डों में बैठकों का दौर जारी है। अध्यक्ष अनिल बरनवाल ने कहा कि संगमोहाल स्थित हनुमान मंदिर पर भगवान श्रीराम की मूर्ति की स्थापना नवरात्रि के प्रथम दिन किया जायेगा। नवरात्रि तक विशेष पूजन अर्चन किया होगा।

बैठक के दौरान पदों की घोषणा विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष ने की। ओम का उच्चारण कर बैठक का समापन किया गया। इस मौके पर संगठन के तमाम कार्यकर्ता उपस्थित थे। संचालन मनोज दमकल एवं शिवांशु सिंह ने किया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!