धर्म संस्कृति

कमिश्नर डीआईजी डीएम एसपी ने विन्ध्याचल चैत्र नवरात्र मेला-2023 को सकुशल सम्पन्न करायें जाने मातहतो संग गोष्ठी कर दिया आवश्यक दिशा-निर्देश

मिर्जापुर।  

जनपद में प्रसिद्ध मां विन्ध्यवासिनी, कालीखोह व अष्टभुजा धाम विन्ध्याचल क्षेत्र में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी चैत्र नवरात्र का परम्परागत् मेला दिनांक- 22.03.2023 से प्रारम्भ होकर दिनांक 30.03.2023 तक चलेगा । मां विन्ध्यावासिनी का दर्शन पूजन करने स्थानीय दर्शनार्थियों के साथ-साथ विभिन्न प्रदेशों एवं वाह्य जनपदों से भी श्रद्धालुजन अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए यहां आते है ।

 

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष-2018 में नवरात्र मेले को राज्यस्तरीय मेला घोषित किया गया है । आज दिनांक 16.03.2023 को मण्डलायुक्त ‘डॉ मुथुकुमार स्वामी बी.’, पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र मीरजापुर ‘आर0पी0 सिंह’, जिलाधिकारी मीरजापुर ‘दिव्या मित्तल’ व पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा चैत्र नवरात्र मेला-2023 को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु जनपद के पुलिस अधिकारीगण एवं अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण के साथ विन्ध्याचल स्थित प्रशासनिक भवन में गोष्ठी कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया ।

 

सम्पूर्ण मेला व्यवस्था के नोडल अधिकारी ‘श्रीकान्त प्रजापति’, अपर पुलिस अधीक्षक नगर को बनाया गया है । सम्पूर्ण मेला क्षेत्र को विभिन्न सुपर जोन, जोन एवं सेक्टर जोन में विभाजित किया गया है, प्रत्येक सुपर जोन, जोन व सेक्टर के प्रभारी अधिकारी क्रमशः अपर पुलिस अधीक्षक, पुलिस उपाधीक्षक व निरीक्षक स्तर के पुलिस अधिकारी बनायें गए है । चैत्र नवरात्र मेला-2023 ड्यूटी में लगे अधिकारीगण को निर्देशित किया गया कि सभी दर्शनार्थियों को सुगमता तथा सुरक्षित ढ़ंग से दर्शन-पूजन कराना सुनिश्चित करेंगें तथा गर्भ गृह में प्रवेश पूर्णतया बंद रहेगा, ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मी साफ-सुथरी वर्दी धारण करेंगें तथा अनुशासित रहेंगें ।

 

किसी व्यक्ति के खो जाने पर उसे खोया पाया केन्द्र व पुलिस सहायता केन्द्र तक पहुँचाकर सहयोग करें । दर्शनार्थियों के साथ अत्यन्त विनम्रता तथा आदर का व्यवहार करें । किसी भी व्यक्ति के बीमार/बेहोश अथवा अस्वस्थ हो जाने पर चिकित्सकीय व्यवस्था उपलब्ध करायें जाने हेतु मेला कन्ट्रोल को तत्काल सूचित करें । मेला को सकुशल सम्पन्न करायें जाने हेतु तथा मेले में आने वाली बालिकाओं/महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक, पुलिस उपाधीक्षक, निरीक्षक, उप-निरीक्षक, पुरूष/महिला मुख्य आरक्षी व आरक्षी, यातायात उ0नि0, फायर मैन, पीएसी(फ्लड कंपनी),एसडीआरएफ, गुण्डा दमन दल, एन्टी चैनस्नैचर स्क्वाड, फायर टेन्डर, क्रेन, एचएचएमडी/डीएफएमडी, सीसीटीवी व ड्रोन कैमरा तथा पर्याप्त संख्या में पुलिस व पीएसी बल का डिप्लायमेंट किया जायेगा। उक्त कार्यक्रम के दौरान अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, सहित जनपदीय पुलिस व अन्य विभाग के अधिकारीगण मौजूद रहे ।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!