मिर्जापुर।
विश्व बैंक की टीम ने दिनांक 15 और 16 मार्च 2023 को DFCCIL के दीन दयाल उपाध्याय से भाऊपुर सेक्शन का दौरा किया। विश्व बैंक की टीम में सुश्री सरोज आयुष, सुश्री मार्था, रिक और स्टीव शामिल थे। टीम के साथ श्री ओमप्रकाश सिंह मुख्य महाप्रबंधक एवं श्री मन्नू प्रकाश दुबे अपर महाप्रबंधक, DFCCIL के साथ अन्य अधिकारी और कर्माचारी उपस्थित रहे।
विश्व बैंक की टीम ने मार्ग में दीन दयाल उपाध्याय यार्ड का निरीक्षण किया। उल्लेखनीय है कि दीन दयाल उपाध्याय यार्ड DFCCIL के सबसे बड़े यार्डों में से एक है। टीम ने न्यू डगमगपुर से न्यू ऊंचाडीह तक स्पीड ट्रायल भी किया। आज दिनांक 16 मार्च को टीम ने सूबेदारगंज प्रयागराज स्थित ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर का दौरा किया। उन्होंने परियोजना की प्रगति की भी समीक्षा की।
उन्होंने DFCCIL द्वारा अपनाई जा रही परिचालन प्रक्रियाओं का जायजा लिया। टीम ने GMR, L&T, ALSTOM के प्रतिनिधियों के साथ उनके अनुभव और परियोजना से संबंधित अन्य मुद्दों पर भी बातचीत की। विश्व बैंक की टीम ने काम पूरा करने की दिशा में डीएफसीसीआईएल और ठेकेदारों के प्रयास की सराहना की। टीम ने परियोजना के सबसे लंबे पुलों में से एक यमुना ब्रिज का भी दौरा किया।