मिर्जापुर।
आगमी 21/22 की मध्य रात्रि से प्रारम्भ होकर 30 मार्च 2023 चलने वाले चैत्र नवरात्र मेला तैयारियों के दृष्टिगत मण्डलायुक्त मुथुकुमार स्वामी बी0 ने प्रशासनिक भवन विन्ध्याचल उप महानिरीक्षक आर0पी0 सिंह के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें। मण्डलायुक्त ने मां विंध्यवासिनी देवी के धाम विन्ध्याचल में आगामी 21/22 मार्च 2023 के मध्य रात्र से प्रारम्भ होकर 30 मार्च 2023 तक चलने वाले चैत्र नवरात्र मेला की तैयारियों की समीक्षा किया।
मण्डलायुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि 18 मार्च 2023 तक सभी तैयारियां पूर्ण करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि जिस विभाग को जो जिम्मेदारी दी गयी है उसे पूरी निष्ठा एवं लगन के साथ समय पूर्ण करने के लिए कारगर कदम उठाये। उन्होंने कहा कि किसी विभाग के कार्यो में कमियां मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अधिकारी कल से ही मेला क्षेत्र में भ्रमण कर ले और कार्य प्रारंभ कराए। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता नगर पालिका को निर्देश दिया कि मेला क्षेत्र में सबसे महत्वपूर्ण कार्य तीनों मंदिर परिसर, गलियों, नालियों व घाटों की सफाई तथा प्रर्याप्त मात्रा में बैरीकेटिंग की व्यवस्था कराए।
अधिशासी अभियंता को विद्युत मेला क्षेत्र में 24 घंटे विद्युत आपूर्ति के लिए उच्चाधिकारी को पत्राचार कराने के साथ ही पूरे मेला क्षेत्र के गलीवार विद्युत खंभों कराने का निर्देश दिया नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह ने तैयारियों की विस्तृत जानकारी दिया। आवारा पशुओं को पकड़वाने की व्यवस्था, विन्ध्यवासिनी मन्दिर पर विद्युत सजावट, प्राइवेट व सरकारी वाहर स्टैण्डो पर रेट लिस्ट लगवाना, खोया पाया केन्द्र की स्थापना, गंगा किनारे महिलाओं को वस्त्र बदलने की व्यवस्था, अस्थाई शौचायलों का निर्माण, ध्वनि विस्तारक यंत्र आदि की व्यवस्था नगर पालिका को कराने का निर्देश दिया।
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने कहा कि मेला क्षेत्र में सभी अधिकारी मुस्तैदी से कार्य करें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि परिक्रमा पथ में सीसी एवं पत्थर के कार्य कराए जाएं, मेला क्षेत्र में एवं त्रिकोण पथ में हाई मास्क मरम्मत पूरी की जाए पर्याप्त मात्रा में बिजली आपूर्ति की आवश्यकता रहेगी। सदर बाजार में नाली निर्माण कार्य को जल्द ही पूरा कर लिया जाए गंगा घाटों पर जाने वाले मार्गो पर जिला प्रशासन की ओर से इंगित बोर्ड लगाया जाए अन्य कोई बोर्ड नहीं दिखना चाहिए जिससे यात्री भ्रमित होते हैं दुर्घटना होने की संभावना बढ़ जाती है।
वन विभाग को निर्देशित किए गए की बंदरों को पकड़कर जंगलों में छोड़ा जाए जिलाधिकारी ने कहा कि मेला क्षेत्र में जिन पशु मालिकों की पशु है उसे बांधकर रखा जाए पकड़े जाने पर मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, खाद्य सुरक्षा को निर्देशित किए गए की मेला क्षेत्र में समस्त दुकानों के लाइसेंस रेट सूची एवं डस्टबिन रखे जाएं जिसकी निगरानी एवं निरीक्षण कर कार्य पूरा कर लिया जाए। मां विंध्यवासिनी माता के चरण स्पर्श पूर्णता प्रतिबंधित रहेंगे पंडा समाज अध्यक्ष मंत्री एवं पुलिस प्रशासन निकास द्वार पर ड्यूटी पर तैनात भी रहेंगे जिससे जिला प्रशासन पंडा समाज में मतभेद ना हो चैत्र नवरात्र मेले के दौरान धार्मिक आयोजन की तैयारी भी चल रही है, स्वास्थ्य विभाग कैंप लगाएं एवं दवा की उपलब्धता बरकरार रखें।
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने कहा कि नवरात्र मेले के दौरान स्पेशल व्यवस्था किया जाए रास्ते में ईट बालू गिट्टी ना रहे जिससे श्रद्धालुओं को परेशानी होगी जिन जिन स्थानों पर कार्य चल रहे हैं उस स्थान पर श्रद्धालु न पहुंचे इसके लिए ड्यूटी लगाई जाए, वाहन स्टैंड ओं पर अवैध वसूली ना हो। बैठक में जिला पूर्ति अधिकारी, सीएमओ पीडब्ल्यूडी प्राधिकरण स्टेशन अधीक्षक सहित कई अन्य विभाग के आला अधिकारी मौजूद रहे।
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने रेलवे स्टेशन, मुख्य मार्ग व गलियों का किया निरीक्षण
मीरजापुर। डीएम दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र के द्वारा आगामी चैत्र नवरात्र मेले की तैयारियों की समीक्षा बैठक के उपरांत रेलवे स्टेशन मुख्य मार्ग गली का किया निरीक्षण। निरीक्षण के दौरान कमिंया मिलने पर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि हजारों श्रद्धालु इसी मार्ग से गुजरते हैं ना तो गलियों की साफ सफाई की गई ना ही टूटे-फूटे सड़कों की मरम्मत एवं न ही प्रकाश की व्यवस्था उपलब्ध नही है सभी कमिर्यो को दो दिन के अंदर टूटी फूटी सड़कें पर्याप्त मात्रा में बिजली उपलब्ध कराई जाए अन्यथा कार्यवाही की जायेगी ।
जिलाधिकारी ने कहा कि चैत्र नवरात्र मेले के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु रेल सफर करके मां के धाम में आते हैं रेलवे स्टेशन गली मुख्य मार्ग है इस गली में आए दिन चोर उचक्के सक्रिय रहते हैं विगत दिनों घटनाएं भी घट चुकी है बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सुविधा सुरक्षा करना हमारा परम कर्तव्य है। जिलाधिकारी ने लोगो से अपील करते हुये कहा कि अपने जानवरों को खुलें में न छोड़े अन्यथा जिला प्रशासन द्वारा पकड़े जाने पर गौ आश्रय में छोड दिया जायेगा। गौ आश्रय छुड़ाने के लिये पशु पालको को निर्धारित देने के उपरान्त छोड़ा जायेगा।
पुलिस अधीक्षक ने रेलवे स्टेशन निरीक्षण करने के पश्चात सीसीटीवी कैमरे सहित कई अन्य सुविधाएं देखी आगामी नवरात्र के दिनों में जनपद के गैर जिले से गैंग में आते हैं घटनाएं कर निकल जाते हैं जिसके कारण सादे वेश में पुलिसकर्मी भी तैनात रहेंगे। निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक श्रीकांत प्रजापति सीओ सिटी परमानंद कुशवाहा नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह नगर पालिका ईओ अंगद कुमार गुप्ता सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।