News

पशुपालको से अपील: अपने जानवरों को न छोड़े खुला

मीरजापुर। 

मुख्य पशु चिकित्साधिकारी राजेश कुमार ने एक विज्ञिप्त ने के माध्यम से जानकारी देते हुये बताया है कि आगामी 21/22 मार्च 2023 से प्रारम्भ हो रहे चैत्र नवरात्रि मेला के सफल एवं निर्विघ्न संचालन के दृष्टिगत नगर क्षेत्र एवं विन्ध्याचल क्षेत्र के क्षेत्र के सभी पशुपालक बन्धुओ से अपील है कि नवरात्रि मेले के दौरान अपने पालतू पशुओं गाय, भैंस, सूकर,बकरी व कुत्तो आदि को कदापि सड़क पर खुला न छोड़े।

 

ऐसा करने से मेले में आने वाले श्रद्वालुओं एवं स्थानीय नागरिकों को कठिनाई का सामना करना पड़ेगा। राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त इस मेले से जनपद मीरजापुर की एक विशिष्ठ पहचान बनी है। अतएव हम सभी का यह दायित्व बनता है कि हम सब मिलकर इस आयोजन को सफल बनाये। अतएवं सभी पशुपालक भाइयों से विनम्र अनुरोध है कि मेले के शान्तिपूर्ण संचालन में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें और मेले की अवधि में पशुओं को बाँध कर रखे। इस कार्य से सहयोग नहीं देने वाले पशुपालकों के विरूद्व सुसगत विधिक कार्यवाहीं प्रचलित की जायेगी।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!