Uncategorized

पशु आरोग्य मेला में किया गया पशुओं का इलाज व स्वास्थ्य परीक्षण

 

फोटोसहित (52, 53)

हलिया, मिर्जापुर। विकास खंड के भटवारी गांव में शनिवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। इसमें चिकित्सकों ने 602 पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया। उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डाॅ. ईश्वर देव नारायण चतुर्वेदी ने पशु पालकों से कहा कि गर्मी के मौसम को देखते हुए पशुओं के लिए समय-समय पर पेयजल की व्यवस्था बनाए रखें और खानपान में हरे चारे का प्रयोग करें।

उन्होंने बताया कि पशुपालक पशुपालन कर दूध का व्यवसाय कर सकते हैं। इसके लिए डेयरी उद्योग ग्रामीण इलाके में विकसित हो रही है। पशु चिकित्सा अधिकारी कमलेश कुमार  ने कहा कि आधुनिक व्यवस्था में दुग्ध व्यवसाय बन चुका है। डॉ कमलेश कुमार ने भेड़ बकरी पालकों को जरूरी जानकारी दी।  इस दौरान ग्राम प्रधान राजेश, पशु चिकित्साधिकारी डॉ उदय प्रताप, पशुधन प्रसार अधिकारी विपुल राय व विनय कुमार यादव, पैरावेट दयानंद मिश्र, श्याम बहादुर आदि मौजूद रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!