0चुनार एसडीएम ने अहरौरा विद्युत सब स्टेशन का लिया जायजा
0 विद्युत विभाग के अधिकारियों ने अहरौरा नगर की दो दिन बाद विद्युत आपूर्ति को कराया बहाल
फोटोसहित (54)
अहरौरा, मिर्जापुर। उपखण्ड अधिकारी विद्युत विभाग अहरौरा में शनिवार को चुनार एसडीएम नवनीत सेहरा द्वारा अहरौरा पॉवर हाउस का निरीक्षण करते समय बताया कि अहरौरा की बिजली जल्द ही बहाल होगी। इसके पश्चात सभी संविदा कर्मियों को अहरौरा पावर हाउस पर बुलाकर सबको चेतावनी दिया कि अगर ठीक से काम करना है तो जल्दी विद्युत आपूर्ति को बहाल करवाओ।
इस दौरान मुख्य अभियंता मीरजापुर गुलाम मुस्तफा संग एसी रामबुझारत, अधिशासी अभियंता (एक्सईयन) राजीव चतुर्वेदी ने अहरौरा विद्युत उपखण्ड पर पहूंचकर विद्युत आपूर्ति को बहाल कराया। वही मुख्य अभियंता ने बताया कि अहरौरा पावर हाउस 33/11 केवी व 132 केवी से फाल्ट होने के कारण सप्लाई नही हो सका था जिससे सभी संविदा कर्मचारी को बुलवाकर विद्युत आपूर्ति को कड़ी मसक्कत के बाद बहाल कराया गया है। और संविदा कर्मी किसी के दबाव में नही आये, अगर काम करना है तो ठीक से कार्य करे। और उन्होंने कहा कि अगर विद्युत आपूर्ति में कोई भी संविदा कर्मी बिजली बाधित करेगा तो उसको सख्ती से कार्यवाही करते हुए बर्खास्त कर दिया जाएगा। जिससे संविदा कर्मी किसीसे डरे नही, अपना कार्य ठीक से करे ताकि उपभोक्ता को विद्युत मिल सके।
अधिशासी अभियंता व एसी ने बताया कि कई जगहों पर कुछ संविदा कर्मियों के पर कार्यवाही करते हुए हटा दिया गया।