News

साहू समाज के सामूहिक विवाह समारोह में 4 जोड़ों ने लिए सात फेरे

मिर्जापुर। 

तैलिक साहू समाज के तत्वाधान में होली मिलन एवं 10वां सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन नगर के इमरती रोड स्थित जवाहर एम पैलेस में आयोजित किया गया । जिसमें चार जोड़ो ने अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लिए। कार्यक्रम में सुर संगीत की बह रही सरिता में विवाह समारोह में शामिल हुए लोगों ने गोता लगाया।

इस मौके पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि बदलते दौर में जब व्यक्ति के पास अपने लिए फुर्सत नहीं है तो ऐसे माहौल में सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन समाज के लिए एक नया संदेश है । उन्होंने समाज के द्वारा विवाह समारोह के आयोजन पर बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज के तमाम हिस्सों में होना चाहिए।

नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन लोगों के बीच की दूरी को कम करते हैं । गरीब परिवार की कन्याओं का विवाह कराने का फल प्राप्त होता है।कार्यक्रम में डा. रामहर्ष गुप्ता, चन्द्रलोचन गुप्ता, राजेश कुमार साहू, जिला महामंत्री रामा शंकर साहू, जिला कोषाध्यक्ष आशीष साहू, संतोष साहू भाजपा नेता आकाश साहू, छेदीलाल गुप्ता,शुभम साहू, भाजपा रविशंकर साहू, उदय चंद गुप्ता, सतीश गांधी, गुंजन गुप्ता, शशि गुप्ता, छेड़ी लाल साहू, अवधेश साहू, लक्ष्मी गुप्ता, कृष्णा गुप्ता, जय लक्ष्मी गुप्ता, राधा गुप्ता, एवं सुनीता गुप्ता आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थी। कार्यक्रम का संचालन उदय चंद गुप्ता एवं रमाशंकर साहू ने किया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!