मिर्जापुर।
अग्रहरि वैश्य समाज मिर्जापुर के संरक्षक एवं प्रान्तीय उपाध्यक्ष प्रेमचंद अग्रहरि के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन नगर के महुवरिया स्थित ठाकुर प्रसाद लान मे रविवार को सायं किया गया। समाज के लोगो ने उनके व्यक्तित्त्व कृतित्व और सामाजिक सरोकार कार्यो पर चर्चा करते हुए दो मिनट का मौन रखकर शोक व्यक्त किया।
बैठक को संबोधित करते हुए समाज के संरक्षक एवं राष्ट्रीय मंत्री शैलेंद्र अग्रहरि ने कहाकि दशको से समाज के लिए कार्य करने वाले संरक्षक प्रेमचंद अग्रहरि जी का 16 मार्च को उनके आवास पुरानी दशमी जेल के पीछे हृदय गति रूकने से निधन हो गया। उनके निधन से हम सब बेहद दुखी है। संरक्षक शोभनाथ अग्रहरि ने कहाकि समाज की ओर से कार्यक्रम से लेकर धर्मशाला विकास एवं समाज को संगठित करने से लेकर हर मोड पर उनका नाम सदैव याद किया जाएगा।
इस अवसर पर संरक्षक अशोक अग्रहरि, जिलाध्यक्ष ताराचंद अग्रहरि, जिला महामंत्री विमलेश अग्रहरि, जिला कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र अग्रहरि, नगर अध्यक्ष बद्री प्रसाद अग्रहरि, नगर महामंत्री गोपालजी अग्रहरि, सुब्रत अग्रहरि, रवि अग्रहरि, हिमांशु अग्रहरि, अंकित अग्रहरि, शिवम अग्रहरि आदि मौजूद रहे।