पड़री, मिर्ज़ापुर।
विकास खण्ड पहाड़ी के सभी छः न्याय पंचायतों के साधन सहकारी समितियी के सभापति का चयन निर्वाचन नियमावली के अन्तर्गत रविवार को ब्लॉक के न्याय पंचायत भरपुरा, दाढ़ीराम, माधोपुर, कठिनई, पहाड़ी भोजपुर, मोहनपुर भवरख में निर्विरोध सम्पन्न हुआ। भरपुरा में सभापति रेनू सिंह व उपसभापति शम्भू गुप्ता, पहाड़ी भोजपुर में सभापति अर्चना पांडेय, उपसभापति प्रियंका सिंह, कठिनई में सभापति मणिशंकर सिंह, उपसभापति दिवेश सिंह, माधोपुर में सभापति संतोष कुमार, उपसभापति प्रियंका सिंह, मोहनपुर भवरख में सभापति तेज प्रताप सिंह, उपसभापति फौजदार, दाढ़ीराम में सभापति अशोक कुमार मौर्य, उपसभापति झल्लू राम निर्विरोध निर्वाचित किये गये।
इस प्रकार सभी छह न्याय पंचायतो में निर्विरोध सभापतियों को चुना गया। निर्विरोध चुनाव में समर्थकों की काफी भीड़ होने के बाद भी सब एकजुट होकर अपने अपने साधन सहकारी समितियों पर निर्विरोध सभापतियों का चयन किया। भरपुरा समिति पर निर्वाचन अधिकारी ग्राम विकास अधिकारी बृज बिहारी यादव, मोहनपुर में निर्वाचन अधिकारी ग्राम विकास अधिकारी मनीष कुमार, कठिनई में निर्वाचन अधिकारी ग्राम विकास अधिकारी अखिलेश कुमार श्रीवास्तव, पहाड़ी भोजपुर में निर्वाचन अधिकारी सहायक विकास अधिकारी संख्याक़ी विनय कुमार पांडेय, दाढ़ीराम में निर्वाचन अधिकारी सहायक विकास अधिकारी कृषि अशोक कुमार श्रीवास्तव, माधोपुर में निर्वाचन अधिकारी ग्राम विकास अधिकारी प्रदीप कुमार सरोज ने समितियों के सचिव व प्रशासनिक अधिकारियों के मौजूदगी में सकुशल चुनाव सम्पन्न हुआ। चुनाव के दौरान समितियों पर शांति ब्यवस्था व किसी प्रकार की कोई मारपीट या घटना न हो इसके लिए थानाध्यक्ष पड़री अजीत कुमार श्रीवास्तव दल बल के साथ दिन भर भ्रमण करते रहे।
समितियों पर निर्विरोध सभापति चुने जाने के बाद समिति के किसानों व अन्य लोगो की काफी भीड़ रही। भरपुरा साधन सहकारी समिति पर रेनू सिंह को सभापति बनने पर प्रधान संघ के जिला प्रभारी रामदेव सरोज, ब्लॉक अध्यक्ष ब्यासजी बिन्द, भाजपा के जिला सहमीडिया प्रभारी प्रणेश प्रताप सिंह, ग्राम प्रधान रामसागर भारती, शिवकुमार, रवि सरोज, सुमित ओझा, अजय ओझा, अनिल अग्रहरी, शिवहरि अग्रहरी समेत अन्य की भीड़ रही। इसी प्रकार विकास खण्ड के अन्य साधन सहकारी समितियों पर भी नवनिर्वाचित सभापतियों का माला व मिष्ठान के साथ जोरदार स्वागत किया गया।
अहरौरा मे गहमागहमी के बीच सहकारी समिति का अध्यक्ष- उपाध्यक्ष के चुनाव संपन्न
अहरौरा, मिर्जापुर।
सहकारी समिति के सभापति एवं उप सभापति के चुनाव को लेकर दिन रविवार को अहरौरा क्षेत्र की राजनीति काफी गरमाई रही। निर्विरोध चुनाव कराने के लिए कई सहकारी पर विरोधियों को नामांकन तक नहीं करने दिया गया।
कुल एक से नौ तकवार्ड है, जिसमे कुल नौ वोट है। प्रत्याशी जैसराम सिंह का चार वोट व प्रत्याशी सुमित्रा सिंह का चार वोट सेटिंग था। जिसमे से एक वोट जिसके पक्ष में जाता, वो विजयी हो जाता। मगर घंटों गहमागहमी के बीच, दोनों प्रत्याशी ने आपस मे तालमेल बनाकर, निर्विरोध सभापति एवं उप सभापति का चुनाव करा दिया। अहरौरा सहकारी समिति के अध्यक्ष जैसराम सिंह, उपाध्यक्ष वीरेन्द्र उर्फ राजू सिंह की माता सुमित्रा देवी ने आपसी तालमेल के बीच निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। सहकारी समिति के सचिव शिव श्याम ने कहा कि सहकारी समिति अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के निर्विरोध चुनाव हो गए हैं। जिसमें वीरेंद्र सिंह ने काफी बड़प्पन निभाई है और बहुत अच्छा निर्णय लिया है।
नामांकन के दौरान डायरेक्टर संजय गौतम का अपना फोन स्विच ऑफ करके गायब हो गया। अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों ने एक दूसरे के ऊपर गायब करने का आरोप लगाते रहे। काफी इंतजार के बाद दोनों प्रत्याशियों ने आपसे में तालमेल कर अहरौरा सहकारी समिति के अध्यक्ष जैसराम सिंह को निर्विरोध निर्वाचित हो गए। वही सोनपुर साधन सहकारी समिति का चुनाव गहमागहमी के बीच संपन्न हुआ जिसमें माया देवी ने रामकेश को पट खानी देते हुए अध्यक्ष पद पर विराजमान हुई।
चुस्त व्यवस्था के बीच साधन सहकारी समितियों के चुनाव संपन्न।
ड्रामंडगंज, मिर्जापुर।
क्षेत्र में साधन सहकारी समिति का चुनाव रविवार को शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। कहीं निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए तो कहीं कांटे के टक्कर के बीच मतदान कराया गया। इस दौरान प्रशासनिक व्यवस्था भी काफी चुस्त-दुरूस्त की गई थी, ताकि कहीं कोई विवाद न हो सके। क्षेत्र के साधन सहकारी समिति गलरा खुटहा में इन्द्र बहादुर सिंह अपने प्रतिद्वंद्वी उषा सिंह को हराकर अध्यक्ष निर्वाचित हुए।
वहीं बबुरा कलां से ददऊ सिंह को निर्विरोध अध्यक्ष घोषित किया गया। इसी तरह क्षेत्र के सभी साधन सहकारी समितियों में प्रतिनिधियों का भी चुनाव शांतिपूर्ण हुआ। थानाध्यक्ष ड्रमंडगंज विरेन्द्र सिंह, थानाध्यक्ष हलिया विष्णु प्रभा सिंह, एसआई अवधेश सिंह, सुभाष चन्द्र यादव सहित अन्य पुलिस कर्मी सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैद रहे।