ड्रमंडगंज, मिर्जापुर।
क्षेत्र में रविवार शाम को मौसम का मिजाज बदला और गरज चमक के साथ तेज हवाओं के बीच बारिश शुरू हो गई। जगह जगह ओलावृष्टि होने से खेतों में पककर तैयार अरहर, चना, मसूर, सरसों, अलसी, जौ आदि की फसलों को नुकसान पहुंचा है। क्षेत्र के बरबसा राजा, पटेहरा, बरया, ब्योगुना, मनिगढ़ा, रतेह, महोगढ़ी, बबुरा कलां, बबुरा रघुनाथ सिंह, चंद्रगढ़, गलरा, नौगवां आदि दर्जनों गांवों में ओलावृष्टि होने से खेत खलिहानों में पड़ी फसलें प्रभावित हुई हैं।
ओलावृष्टि होने से आम में लगे बौर को नुकसान पहुंचा है। क्षेत्रीय किसान दयानंद मिश्र, ब्रह्मानन्द मिश्र, कृष्ण कांत मिश्र, अशोक कुमार, दयाशंकर मिश्र, देवराज सिंह, जगलाल पाल, श्रीकांत तिवारी, हर्ष नारायण मिश्र, मुकेश सिंह, राम सागर मिश्र, पारस नाथ पटेल सहित अन्य किसानों ने बताया कि बारिश तथा ओलावृष्टि से खेतों में पककर तैयार रबी की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। बारिश होने से जगह जगह कीचड़ व जलजमाव के चलते राहगीरों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ा।