घटना दुर्घटना

घायल बाइक सवार की इलाज के दौरान मौत, घर में काम करते समय जहरीले जंतु काटने से महिला की मौत

हलिया, मिर्जापुर।

क्षेत्र के राजपुर गांव के पास बीते बुधवार को सड़क हादसे में घायल बाइक सवार की रविवार देर रात प्रयागराज स्थित स्वरूप रानी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। राजपुर गांव निवासी मानिकलाल (18) पुत्र अरविंद किसी कार्य से बाइक से हथेड़ा गांव गए थे। बीते बुधवार को घर लौटते समय उनकी बाइक हलिया-सोनगढ़ा मार्ग पर राजपुर गांव में बुधवार को सामने से आ रहे बाइक से टकरा गई। इस हादसे में बाइक सवार मानिक लाल गंभीर रूप से घायल हो गए।

मौके पर पहुंचे ग्रामीण उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां चिकित्सक डाॅ.अभिषेक जायसवाल ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखकर मंडलीय चिकित्सालय रेफर कर दिया था। परिजन उन्हें लेकर प्रयागराज के स्वरूप रानी अस्पताल में इलाज करा रहे थे। इस बीच रविवार को सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष विष्णु प्रभा सिंह ने बताया कि हादसे में घायल बाइक सवार की उपचार के दौरान मौत हुई है।

घर में काम करते समय जहरीले जंतु काटने से महिला की मौत

हलिया, मिर्जापुर।

थाना क्षेत्र के बसुहरा गांव निवासीनी महिला को रविवार देर रात घर के अंदर काम करते समय किसी जहरीले जन्तु के डसने से महिला की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार कि बसुहरा गांव निवासी शारदा की 32 वर्षीय पत्नी शीला रविवार की देर रात घर के अंदर गृहस्थी का कुछ काम कर रही थी उसी दौरान महिला  के पैर में किसी जहरीले जन्तु ने डस लिया।

घटना की जानकारी महिला ने परिजनों को दी। परिजन महिला को लेकर झाड़-फूंक कराने लगे लेकिन झाड़-फूंक से आराम ना मिला हालत और बिगड़ गई हालत बिगड़ते देख परिजनों ने आनन-फानन में मंडलीय चिकित्सालय ले गए जहां महिला को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वही महिला के पति शारदा घर से बाहर रोजगार के तलास में दिल्ली गया हुआ है। घटना की सूचना पर सोमवार सुबह  पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!