धर्म संस्कृति

मोदनवाल समाज ने किया होली मिलन समारोह का आयोजन

0 इस प्रकार के आयोजन से समाज को मजबूती मिलती है: रवि प्रकाश

अहरौरा, मिर्जापुर।

स्थानीय नगर अहरौरा के चौक बाजार दक्षिण मोहल्ला में स्थित मोदनवाल धर्मशाला में रविवार को मोदनवाल समाज का रंगारंग होली मिलन समारोह हुआ जहां समाज के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। सर्वप्रथम समाज के अध्यक्ष रविप्रकाश मोदनवाल ने श्रीमोदनसेन जी का माल्यार्पण कर कार्यक्रम को शुभारंभ कराया।

समारोह में लोगों ने गुलाल और फूलों से होली खेलकर एक—दूसरे को होली की बधाई दिया। अहरौरा क्षेत्र के दिव्यांशी, सौम्या जैसे दर्जनों मोदनवाल समाज के बच्चों और बच्चियों ने तमाम रंगारंग कार्यक्रम होली के भजन प्रस्तुत कर लोगों को मंत्र—मुग्ध कर दिया।

मोदनवाल समाज के अध्यक्ष रवि प्रकाश मोदनवाल ने आगंतुकों का स्वागत किया। साथ ही कहा कि इस प्रकार के आयोजन से समाज को मजबूती मिलती है। समारोह का संचालन पारस नाथ मोदनवाल ने किया। अशोक कुमार, शिवकुमार, दूर्गाप्रसाद, मंटू, राजन, संतोष, मनोज मोदनवाल, रूपनारायण, दिनेश, दिपक, बृजलाल, राजेश, बद्रीप्रसाद, राधेश्याम, रामजी, उमेश चन्द्र, मुरलीमनोहर, छोटेलाल, बाबूलाल, मोहनलाल रेंजर सहित मोदनवाल समाज के लोग उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!