क्राइम कंट्रोल

अन्तर्जनपदीय वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश: 11 अदद मोटरसाइकिल संग सरगना सहित 5 अभियुक्त गिरफ्तार,  कब्जे से 02 अवैध तमंचा मय कारतूस बरामद

मिर्जापुर।

पुलिस अधीक्षक ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन  में अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्रीकान्त प्रजापति के नेतृत्व में थाना को0देहात, एसओजी व स्वाट/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। 19 मार्च रविवार को थाना प्रभारी कोतवाली देहात एवं टीम को क्षेत्र में कुछ व्यक्तियों द्वारा चोरी के मोटरसाइकिलों की बिक्री करने की सूचना जरिए मुखबिर प्राप्त हुई।

सूचना पर थाना को0देहात, एसओजी व स्वाट/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर मौके से पांच व्यक्तियों को मोटरसाइकिल सहित पकड़ा। पूछताछ में अपना नाम पता उधम सिंह उर्फ डब्बू पुत्र केदार सिंह निवासी दामोदरपुर थाना कछवां, नैतिक कन्नौजिया पुत्र रामतीर्थ निवासी इटकौली थाना गोसाईगंज जनपद सुल्तानपुर, सौरभ पटेल पुत्र त्रिभुवन पटेल निवासी रखौना थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी, दीपक पुत्र बबलू निवासी रामपुर बसौरा बाजार थाना मोतीगरपुर जनपद सुल्तानपुर एवं अमित प्रकाश सिंह पुत्र जय प्रकाश सिंह निवासी बहाउद्दीनपुर थाना गोसाईगंज जनपद सुल्तानपुर बताया।

मौके से गिरफ्तार पांचों अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की 5 अदद मोटरसाइकिल, एक अदद मास्टर चाबी व 05 अदद मोबाइल तथा अभियुक्त उधम सिंह उर्फ डब्बू व नैतिक कन्नौजिया उपरोक्त के कब्जे से एक-एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय एक-एक अदद जिंदा कारतूस बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर बिक्री हेतु इकट्ठा कर रखी हुई चोरी की अन्य 6 अदद मोटरसाइकिलों को भी बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली देहात पर अपराध संख्या -58/2023 धारा 379, 411, 413, 414, 419, 420, 467, 468, 471 भादवि, मु0अ0सं0-59/2023 व मु0अ0सं0-60/2023 धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी।

गिरफ्तार अभियुक्त उधम सिंह उर्फ डब्बू, नैतिक कन्नौजिया व अमित प्रकाश सिंह के कब्जे से गिरफ्तारी के दौरान मौके से बरामद मोटरसाइकिल क्रमशः बुलेट 350cc, अपाचे RTR, सुपर स्प्लेण्डर के सम्बन्ध में क्रमशः थाना राजातालाब जनपद वाराणसी में मु0अ0सं0-16/2023 धारा 379, थाना दारागंज जनपद प्रयागराज में मु0अ0सं0-07/2023 धारा 379 भादवि व थाना रोहनिया जनपद वाराणसी में मु0अ0सं0-27/2023 धारा 379 भादवि पंजीकृत है।

गिरफ्तार अभियुक्त उधम सिंह उर्फ डब्बू(सरगना) व नैतिक कन्नौजिया द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वे मिलकर जनपद वाराणसी, भदोही, मीरजापुर, प्रयागराज, सुल्तानपुर सहित अन्य आसपास के जनपदों से मोटरसाइकिलों को मौका देखकर मास्टर चाबी की मदद से चोरी करते हैं तथा साथ में अपनी सुरक्षा हेतु अवैध तमंचा भी रखते है।

वाहनों की चोरी कर वास्तविक नम्बर प्लेट बदलकर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर तथा इंजन एवं चेचिस नम्बर में आंशिक परिवर्तन कर अपने सहयोगी सौरभ पटेल, दीपक व अमित प्रकाश सिंह सहित अन्य के माध्यम से ग्राहकों की तलाश कर कम दामों पर बेचने का काम करते है । जिससे अर्जित धनराशि से अपना व अपने परिवार का भरण पोषण तथा भौतिक सुख सुविधाओं का लाभ लेते है। अभियुक्त उधम सिंह उर्फ डब्बू के खिलाफ थाना कछवा मे गैंगेस्टर एक्ट सहित कई मुकदमे दर्ज है।गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम मे प्रभारी निरीक्षक थाना को0 देहात बृजेश सिंह मय पुलिस टीम, प्रभारी निरीक्षक एसओजी माधव सिंह मय पुलिस टीम एव प्रभारी स्वाट- राजेश जी चौबे मय पुलिस टीम रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!