News

अधिकार सेना ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा

जमुई, मिर्ज़ापुर।

अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर पूर्व आईपीएस अधिकारी के निर्देशानुसार अधिकार सेना के जिलाध्यक्ष डॉक्टर पीएस पटेल ने राज्यपाल हेतु चुनार एसडीएम के अनुपस्थिति में एसडीएम स्टेनो को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन मे आर के पटेल सांसद तथा श्रीमती रीता बहुगुणा जोशी सांसद के विरुद्ध गंभीर अपराधी मुकदमे को सरकार द्वारा वापस लिए जाने पर अधिकार सेना ने विरोध दर्ज किया है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर पूर्व आईपीएस को प्राप्त जानकारी के अनुसार सांसद आरके पटेल द्वारा डकैतों को संरक्षण देने के आरोप से मुकदमा है, वही रीता बहुगुणा जोशी को तत्कालीन तहसीलदार प्रयागराज द्वारा नगर निगम में रहते हुए सरकारी जमीन में हेराफेरी के मामले में एफआईआर दर्ज कराया गया था। जाहिर सी बात है कि दोनों मामले गंभीर है।

इसके बाद भी मुकदमा वापस ली गई जो राजनीतिक पार्टी के द्वारा अनुचित लाभ लेकर वापस लिया गया, जिसका अधिकार सेना विरोध करते हुए घोर निंदा करता है तथा अधिकार सेना यह भी मांग करता है कि इस तरह के किए गए कार्य पर त्वरित कार्रवाई की जाय अन्यथा अधिकार सेना धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होगा। बब्बन विधानसभा अध्यक्ष चुनार, आकाश सिंह इत्यादि लोगों के साथ दर्जन लोग उपस्थित थे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!