धर्म संस्कृति

नवरात्रि मेले के दौरान विन्ध्याचल स्टेशन पर दो शिफ्ट मे चलेगे तीन काउंटर 

मिर्जापुर।

रेल प्रशासन द्वारा प्रसिद्ध माँ विंध्यवासिनी धाम विन्ध्याचल क्षेत्र में प्रत्तेक वर्ष की भांति इस वर्ष भी चैत्र नवरात्र का परम्परागत मेला 22 माार्च से प्रारंभ होकर दिनांक 06 अप्रैल तक चलेगा। विंध्याचल स्टेशन पर चलने वाले नवरात्रि मेले के अवसर पर यात्रियों की सुविधा हेतु पर्याप्त व्यवस्था की गई है, जिसके अंतर्गत स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा हेतु आधुनिक सुविधाओं से युक्त यात्री आश्रय का निर्माण किया गया है।

जिसमें अनारक्षित काउंटर, पूंछ- ताछ काउंटर, ट्रेन टाइमिंग डिस्प्ले बोर्ड, उद्घोषणा प्रणाली, पीने का पानी, प्रकाश एवं शौचालय की उत्तम व्यवस्था की गई। विंध्याचल में यात्रियों की सुविधा हेतु मेला अवधि में 03 अनारक्षित काउंटर से टिकट वितरण की व्यवस्था की गई है तथा आरक्षित काउंटर को दोनों पालियों में 8-14 एवं 14-20 बजे तक चलाया जाएगा।

यात्रियों की सुरक्षा हेतु पर्याप्त आरपीएफ एवं जीआरपी के जवान तैनात किये जायेंगे तथा यात्रियों के मार्गदर्शन हेतु टिकट चेकिंग स्टाफ तथा स्काउट एवं गाइड के भी सदस्य उपस्थित रहेंगे। स्टेशन पर साफ़ – सफाई की पर्याप्त व्यवस्था तथा सुरक्षा हेतु पर्याप्त अग्निशमन यंत्र एवं दिव्यंगजनों तथा वृद्धजनों हेतु व्हील चेयर की व्यवस्था भी की गई है।

नवरात्र मेला के अवसर पर स्टेशन पर मेडिकल बूथ भी बनया जायेगा जिसमें चिकित्सा हेतु सभी आवश्यक उपकरण, दवाएं, व्हील चेयर, स्ट्रेचर आदि की पर्याप्त व्यवस्था उपलब्ध रहेगी। श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य की देख-रेख मेडिकल विभाग की टीम द्वारा किया जायेगा। मेला अवधि में यात्रियों की सुविधा को ध्यान रखते हुए अधिकारियों की ड्यूटी भी लगाई जाएगी।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!