News

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम व होली के गीतों पर झूम उठा केसरवानी समाज;

मिर्जापुर।

अखिल भारतीय केसरवानी वैश्य सभा के निर्देशन मे केसरवानी वैश्य सभा मिर्जापुर की ओर से भव्य रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम व होली मिलन समारोह का आयोजन 19 मार्च को आयोजित किया गया। इस अवसर पर समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव गुप्ता, जबलपुर, राष्ट्रीय महासचिव संजय केसरी, राष्ट्रीय संरक्षक शिव कुमार वैश्य के साथ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष तीरथराज केसरवानी, प्रदेश महासचिव प्रमिल केसरवानी, संगठन मंत्री श्रीकांत केसरवानी, संरक्षक श्याम सुंदर केशरी व समाज के कई सम्मानित पदाधिकारी शामिल हुए। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम व होली के गीतों का कार्यक्रम मे आए लोगों ने भरपूर आनंद लिया।

उक्त अवसर पर श्यामसुंदर केसरी संरक्षक केसरवानी वैश्य सभा ने सभी का स्वागत किया तथा समाज को आगे ले जाने के लिए समाज के बंधुओं को संकल्पित होकर समाज उत्थान से राष्ट्र के उत्थान की के विषय में बताया कहा कि समाज गुलदस्ते के फूल की तरह है भारत माता गुलदस्ता है और विभिन्न समाज उस गुलदस्ते में खुशबू युक्त फूल की तरह है समाज यदि विकसित होगा शिक्षित होगा।

कार्यक्रम का संचालन संगठन मंत्री शिवशंकर केसरवानी व उपाध्यक्ष अरविंद केसरवानी ने किया। आए हुए अतिथियो ने सभी को होली की शुभकामना दी व सभी से मिल जुल कर समाज कल्याण के लिए आपस मे सभी से सहयोग का आह्वान किया। कार्यक्रम के आयोजन मे विशेष तौर पर महामंत्री राजा केसरी, सांस्कृतिक मंत्री संजय केसरवानी, प्रीतम केसरवानी, विजय केशरी, सतीश केसरवानी, अर्जुन केसरवानी, अंशु केसरवानी, संजीव केसरवानी, श्रीकांत केसरवानी आदि का योगदान रहा।

समाज के संरक्षक सोहनलाल केसरवानी व मार्गदर्शक श्याम सुंदर केशरी ने कार्यक्रम मे आए सभी अतिथियो व लोगो का आभार प्रकट करते सभी को होली की बधाई दी। कार्यक्रम मे समाज के वरिष्ठ जनो का सम्मान करते हुए सम्मान पत्र व अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया। मिर्जापुर के समाज के अध्यक्ष अनिल केसरवानी ने सफलतापूर्वक कार्यक्रम आयोजन के लिए सभी सम्मानित अतिथियो व समाज के लोगों के प्रति आभार प्रकट किया। समाज की महिला सभा की अध्यक्षा तोषिमा केसरवानी व महामंत्री नमिता केसरवानी ने कार्यक्रम मे आए महिलाओ को सम्मानित करते हुए सभी के प्रति आभार प्रकट किया।

जेके जायसवाल अध्यक्ष, अलंकार जायसवाल महामंत्री मनोनीत
मिर्जापुर।
जायसवाल समाज का होली मिलन समारोह जायसवाल धर्मशाला भैसहिया टोला में 19/3/2023 रविवार को संपन्न हुआ। इस दौरान सर्वसम्मति से 2023 से 2026 तक के लिए पदाधिकारियों का मनोनयन किया गया। जेके जायसवाल को अध्यक्ष, अलंकार जायसवाल को महामंत्री एवं कृष्णा जायसवाल को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। लोगो ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने संगीत एवं नृत्य से उपस्थित सभी जायसवाल बंधुओं का मन मोह लिया।

कलाकार बॉबी ने अपने नृत्य एवं संगीत से सभा में चार चांद लगा दिया। इसके पश्चात स्वरुचि भोजन का स्वाद सभी उपस्थित बंधु बांधवो ने किया। इस दौरान आलोक जायसवाल, केदार जायसवाल, संजू जायसवाल, सभासद विनोद जयसवाल, शिवशंकर जयसवाल, महेश जायसवाल, अनिल जायसवाल, ज्ञानी सिंह जायसवाल, डॉ मंजू जायसवाल, सीमा जायसवाल, सुनीता जायसवाल, संगीता जायसवालस श्रीमती नीता जायसवाल, अध्यक्षा बीना जायसवाल, उषा जायसवाल, माला जायसवाल सहित भारी संख्या में युवा समाज के लोग उपस्थित रहे। अध्यक्षता इंजीनियर कुलपाल सिंह जायसवाल एवं संचालन रविंद्र नाथ जायसवाल ने की।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!