News

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की यूनिट संख्या 011A तथा 011B द्वारा संयुक्त रूप से सप्त दिवसीय शिविर का हुआ शुभारंभ

मिर्जापुर।  

राष्ट्रीय सेवा योजना साउथ केंपस बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की यूनिट संख्या 011A तथा 011B द्वारा संयुक्त रूप से सप्त दिवसीय शिविर का आरंभ आज दिनांक 21 मार्च को हुआ। इस 7 दिवसीय शिविर का प्रमुख विषय महिला सशक्तिकरण रहा। जिसके अंतर्गत दिनांक 21 से 27 मार्च तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन स्वयंसेवकों द्वारा किया जाएगा।

उद्घाटन समारोह की मुख्य अतिथि सुश्री रेशमा आरा असिस्टेंट कमिश्नर इंडस्ट्रीज मिर्जापुर ने स्वयं सेवकों को संबोधित करते हुए महिलाओं को जागरूक करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर एन.एस.एस. प्रोग्राम ऑफिसर डॉ विनीता सिंह डॉक्टर त्रिभुवन नाथ तथा प्रोफेसर आशीष सिंह एवं सरपंच बरकच्छा खुर्द सुभाष मौर्य ने भी स्वयं स्वयंसेवकों को संबोधित किया। इसके बाद महिला सशक्तिकरण पर पोस्टर कंपटीशन आयोजित किया गया जिसमें स्वयंसेवकों के अलावा गांव से आई हुई लड़कियों ने भी भाग लिया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!