चुनार, मिर्जापुर।
नगर क्षेत्र में नमामि गंगे द्वारा वित्त पोषित प्रथम मल एवं गाद शोधन संयंत्र का उद्घाटन मंगलवार को स्वतंत्र देव सिंह मन्त्री जल शक्ती मंत्रालय उत्तर प्रदेश सरकार के कर कमलों से किया गया। प्लांट की कुल लागत 2 करोड़ 17 लाख है जो की 10 लीटर प्रति दिन शोधन की क्षमता का है।घरों के सेप्टिक टैंकों से मल एवं गाद यहां लाकर शोधन किया जायेगा। प्रोजेक्ट की कार्यदाई संस्था गंगा प्रदूषण नियंत्रण ईकाई उत्तर प्रदेश जल निगम है इस कार्य मे सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरमेंट ने नॉलेज पार्टनर की भूमिका निभाई।
उद्घाटन समारोह में सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरमेंट से ई0 मनीष मिश्रा ने शोधन संयंत्र के विषय में तक्नीकी प्रस्तुतिकरण किया।मन्त्री जी ने जनमानस को सम्बोधित करते हुए मल एवं गाद प्रबन्धन के लिये जागरूक किया और नगर पालिका परिषद चुनार को शुभकामनये दी। मौके पर सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरमेंट दिल्ली से सुमिता सिंघल ने भी अपनी उपस्तिथि दर्ज कराई और अतिथियों का सम्मान किया। मौके पर राज्य स्वछ गंगा मिशन से अपर कार्यक्रम निदेशक प्रवीण मिश्रा, कु शेफाली एवं नीरज पांडेय ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका रही।