ड्रमंडगंज, मिर्जापुर।
क्षेत्र के रतेह चौराहा स्थित वैष्णो देवी मंदिर पर चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन बुधवार से आयोजित होने वाले शतचंडी महायज्ञ के लिए गाजे बाजे के साथ कलश शोभायात्रा निकाली गई। कलश शोभायात्रा यात्रा वैष्णो देवी मंदिर से प्रारंभ होकर सेमरा कलां होते हुए गड़बड़ा धाम पहुंची, जहां सेवटी नदी के पावन जल को कलश में भरकर 151 महिलाओं, कन्याओं तथा बच्चों ने सेमरा कलां गांव से होते हुए पुनः रतेह चौराहा स्थित यज्ञ स्थल पर पहुंचे जहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधि विधान से कलश स्थापित किया गया।
सप्त दिवसीय शतचंडी महायज्ञ व श्रीमद्भागवत कथा की आयोजक साध्वी रेखा ने बताया कि विश्व कल्याण के लिए वैष्णो धाम मंदिर परिसर रतेह चौराहा पर शतचंडी महायज्ञ व श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है।श्रीधाम वृन्दावन से पधारे श्रीमद्भागवत कथावाचक पंडित मयंक तिवारी 23 मार्च से 29 मार्च तक दोपहर तीन बजे से सायं 7 बजे तक भक्तों को श्रीमद्भागवत कथा का अमृतपान कराएंगे 30 मार्च को यज्ञ पूर्णाहुति के बाद भंडारा का आयोजन किया गया है।
कलश शोभायात्रा में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर थानाध्यक्ष ड्रमंडगंज वीरेंद्र सिंह, एसआई कोमल सिंह हेड कांस्टेबल अखिलेश प्रजापति, संतोष पटेल, साध्वी रेखा राकेश तिवारी, अरूण सिंह घनश्याम श्रीवास्तव, रामलली चौरसिया, भेष नारायण चौरसिया, विनोद चौरसिया सहित सैकड़ों ग्रामीण शामिल रहे।