अदालत

मोटर दुर्घटना प्रतिकर मामलों के निस्तारण के लिये विशेष लोक अदालत का आयोजन 25 मार्च को होगा

मीरजापुर ।

अपर जिला जज, एफ.टी.सी. / सचिव लाल बाबू यादव ने बताया कि माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मा० उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशन में म जनपद न्यायाधीश अनमोल पाल के आदेशानुसार दिनांक 25 मार्च 2023 को पूर्वान्ह 10.30 बजे से सायंकाल 4. 00 बजे तक मोटर दुर्घटना प्रतिकर मामलों के निस्तारण के लिये विशेष लोक अदालत का आयोजन पुराने विकास भवन में स्थित मोटर दुर्घटना अधिकरण न्यायालय प्रागंण में किया जायेगा।

उन्होने सम्बन्धित वादकारियों से अपील करते है कि वह मोटर दुर्घटना प्रतिकर विशेष लोक अदालत में निर्धारित पशु चिकित्सालय के पास स्थित पुराने विकास भवन उपस्थित होकर अपने-अपने मामलों चिन्हित कराये और उसका निस्तारण सुलह-समझौता के माध्यम से कराकर लाभान्वित होवें और इस विशेष अवसर का लाभ उठायें ।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!