मिर्जापुर।
चैत्र नवरात्रि में विंध्यधाम में सफाई व्यवस्था में दुरुस्त रखने में वेस्ट पीकर भी सहयोग करेंगे। ये वेस्ट पीकर पूरे मेला क्षेत्र में भ्रमण कर मार्ग पर पड़े बोतल, शीशी, कबाड़ आदि का कलेक्शन करेंगे।बता दे इससे पहले भी शारदीय नवरात्रि मेला में मेरठ की एक संस्था द्वारा निशुल्क सेवा देकर मेला क्षेत्र में हजारों बोतलो को इकठ्ठा किया था।
इस मौके पर ईओ अंगद गुप्ता ने कहा है की चैत्र नवरात्रि में विंध्यधाम की सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने में वेस्ट पीकर भी सहयोग करेंगे। ये वेस्ट पीकर मेला क्षेत्र में घूमकर सड़को पर पड़े बोतल, शीशी इत्यादि को बोरे में कलेक्शन करेंगे। इसके साथ ही मेला क्षेत्र में दुकानदारों और श्रद्धालुओं को कूड़ा कचरा डस्टबिन में फेकने को लेकर भी जागरूक किया जा रहा है।
विंध्याचल में दूर दराज इलाको से लोग माता के दर्शन करने विंध्यधाम आते है, इसीलिए सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। इस मौके पर जलकल अभियंता सुधीर वर्मा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक संजय सिंह, आईजीएसएसएस संस्था से धीरज पांडे, विजय तिवारी, रीता सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।