News

अहरौरा सहकारी संघ के चुनाव में नामांकन सूची से 78 लोगों का कटा नाम; नाराज हुए मतदाताओं ने चुनाव अधिकारी को दिया आपत्ति-पत्र

0 कटे हुए मतदाताओं का नाम 24 मार्च को पुनः जोड़ दिया जाएगा और दोषियों के खिलाफ जल्दी ही कार्यवाही किया जाएगा: चुनाव अधिकारी अरुण कुमार

अहरौरा, मिर्जापुर।

सहकारी संघ अहरौरा में 29 मार्च को होने वाले चुनाव में कुल 78 मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से गायब होने से नाराज लोगों ने दिन गुरुवार को चुनाव अधिकारी अरुण कुमार को एक आपत्ति-पत्र देकर मतदाताओं ने आपत्ति जताई।

प्राप्त जानकारी के अहरौरा सहकारी संघ लि. के सचिव दिनेश सिंह ने दिन मंगलवार को मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया था।

जिसमें कुल 78 मतदाताओं का सूची में नाम न रहने से काफी नाराजगी जताते हुए बताया कि सचिव राकेश यादव ने 21 जुलाई 2021 को 100 रुपये शुल्क के साथ सदस्य बनाकर नाम जोड़ दिया गया था, जिसका रशीद भी मिला हुआ है। मगर अहरौरा सहकारी संघ के सभापति, उपसभापति के चुनाव 29 मार्च को होने वाले हैं जिससे 22 मार्च को मतदाता सूची प्रकाशन में हम लोगो का नाम न रहने से, दिन गुरुवार को चुनाव अधिकारी अरुण कुमार को आपत्ति पत्र देकर आपत्ति जताई गई।

इस दौरान चुनाव अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया की अभीतक कुल 78 गायब मतदाताओं का  आपत्ति आई है जिस पर कार्रवाई करते हुए 24 मार्च दिन शुक्रवार 2023 को सभी का नाम पुनः मतदाता सूची में नाम जोड़ दिया जाएगा इसका आश्वासन देते हुए कहा कि त्रुटी जहां से भी हुई हो और किसका गलती हैं जल्द ही जांच कर आगे की कार्यवाही किया किया जाएगा।

इस दौरान आपत्ति जताने वाले मतदाता रामजी त्रिपाठी, अनीता त्रिपाठी, रामनरेश, सनोज कुमार, सिद्धनाथ गुप्त, अखिलेश यादव, विनीत यादव, सोमनाथ, मनोज कुमार, विजय कुमार, केश लाल, विजय शंकर त्रिपाठी, अक्षय कुमार यादव, रामदुलार समेत कुल 78 मतदाता रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!