स्वास्थ्य

विश्व क्षय रोग दिवस पर 24 मार्च को जिले मे होगे विविध कार्यक्रम; जिला चिकित्सालय और जिले के 16 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व 53 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर टीबी की होगी जांच

0  कछवा क्रिश्चियन अस्पताल मे गोद ग्रहण कार्यक्रम 

मिर्जापुर।  

टीबी मुक्त अभियान के तहत अब जिले में क्षय रोग मुक्ति अभियान चलेगा। यह जानकारी विश्व टीबी दिवस के एक दिन पूर्व जिला क्षय रोग अधिकारी डा0 यूएन सिंह ने गुरुवार को प्रेस वार्ता करके दी। डीटीओ ने बताया कि 24 मार्च को विश्व क्षय दिवस पर क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत विविध कार्यक्रम होंगे। साथ ही जिला चिकित्सालय और जिले के 16 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व 53 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर टीबी की जांच की जाएगी। कछवा क्रिश्चियन अस्पताल मे गोद ग्रहण कार्यक्रम होगा।

साथ ही अब ग्राम पंचायत स्तर पर टीबी के लक्षण, जांच एवं उपचार की सुविधाओं निक्षय पोषण योजना और बचाव के बारे में विस्तार से जागरूक किया जाएगा। इसके बाद मरीजों का उपचार किया जाएगा। इसके बाद जिलाधिकारी क्षय मुक्त ग्राम पंचायत को प्रशस्ति प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार देंगे। उन्होंने बताया कि जिले में 24 फरवरी से 5 मार्च के बीच टीबी खत्म करने के लिए अभियान चलाया गया था। इस अभियान के दौरान 383000 लोगों को स्क्रीनिंग करने का लक्ष्य निर्धारित था। अभियान खत्म होने तक 46 मरीज टीबी के नये मिले और उनका उपचार विभाग की ओर से शुरू कर दिया गया है।

डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव ने बताया कि जांच में दो सप्ताह से खांसी व बुखार का आना या वजन का कम होना और रात में पसीना आना जैसे लक्षण पाये जाते है। तो इन लक्षणों को नजरअंदाज न करे उनकी टीबी की जांच अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर अवश्य कराएं ऐसे में उनको संक्रामक बीमारियों की चपेट में आने की संभावना ज्यादा होती है। समय-समय पर चिकित्सकीय सलाह जरूर लेते रहे।

इसके अलावा अब टीबी के मरीजों का उपचार मेडिकल कालेज के डॉक्टर भी कर रहे हैं। इससे टीबी के मरीजों के लिए सराहनीय कदम है और हम निश्चित रूप से 2025 में देश व प्रदेश के अलावा जिले से टीबी को खत्म किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि 2021 व 2022 में 2356 टी0वी0 मरीजो को चिन्हित किया जा चुका है। जिनको 500 दर से लगभग 98 लाख रूपये बांटे जा चुके है। प्रत्येक विकास खण्ड केन्द्रों पर एक-एक टी0बी0 जांच यूनिट है ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों की जॉंच नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर निशुल्क उपलब्ध है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!