एजुकेशन

बीएचयू साऊथ कैंपस मे बीकाम और बीवोक के विद्यार्थियो मे हुई मारपीट; जमकर चले ईट पत्थर, उपमुख्य आरक्षाधिकारी ने देहात कोतवाली मे दी तहरीर

0 कई छात्रों को चोटें आई; बीकाम के एक छात्र के सिर में गंभीर चोट, जिला अस्पताल से ट्रामा सेंटर रेफर

मिर्जापुर।

बीएचयू के बरकछा स्थित राजीव गांधी दक्षिणी परिसर के शिवालिक छात्रावास में बीकाम और बीवोक ( बैचलर आफ वोकेशनल कोर्स) के छात्रों के बीच बुधवार को देर रात विवाद हो गया। विवाद के दौरान दूसरे हास्टल से भी सीनियर छात्र आ गए। इसके बाद दोनों पक्ष के लोगों की तरफ से ईंट-पत्थर चलने लगे।

सूचना पर परिसर के सुरक्षाकर्मियों के साथ देहात कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। मारपीट की इस घटना में कई छात्रों को चोटें आई हैं। बीकाम के एक छात्र के सिर में गंभीर चोट लगी है। उसे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।

मारपीट के मामले में उप मुख्य आरक्षाधिकारी ने देहात कोतवाली में दोनों पक्ष के चालीस-चालीस छात्रों के खिलाफ मारपीट करने की तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने दोनों छात्र गुटों के कुल 80 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है राजीव गांधी दक्षिणी परिसर में बीकाम और बीवोक ( बैचलर आफ वोकेशनल
कोर्स) को छात्रों के बीच विवाद काफी समय से चला आ रहा है।

दोनों छात्र गुटों में कई बार मारपीट हो चुकी है। बुधवार की रात शिवालिक छात्रावास में फिर से दोनों गुटों में विवाद हो गया। शिवालिक छात्रावास में बीकाम प्रथम व द्वितीय वर्ष के छात्र और बीवोक तृतीय वर्ष के छात्र रहते हैं। विंध्याचल हास्टल में बीवोक प्रथम, द्वितीय और बीकाम के तृतीय वर्ष के छात्र रहते हैं।
शिवालिक छात्रावास में बुधवार को देर रात अपशब्दों का प्रयोग किए जाने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। इसके बाद विंध्याचल से बीकाम के सीनियर छात्र आ गए। दोनों छात्र गुटों में मारपीट होने लगी और ईंट-पत्थर चलने लगे। इससे हास्टल के गमले और शीशे टूट गए।

विवाद की सूचना पर परिसर के सुरक्षाकर्मी और देहात कोतवाली पुलिस पहुंची। मारपीट में कई छात्रों को चोट लगी। इसमें बीकाम द्वितीय वर्ष के छात्र पवन सिंह चौहान (20) सिर में गंभीर चोट लगने से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए मंडलीय अस्पताल ले जाया गया। जहां से उन्हें ट्रामा सेंटर बीएचयू रेफर कर दिया गया। मारपीट के इस मामले में परिसर के उप मुख्य आरक्षाधिकारी मनोज कुमार मिश्रा ने दोनों छात्र गुटों के खिलाफ देहात कोतवाली में तहरीर दी है।

देहात कोतवाल बृजेश सिंह ने बताया कि बीकाम और बीवोक के छात्र गुटों में विवाद हुआ है। बीकाम का एक छात्र घायल हुआ है। फोर्स तैनात की गई है। तहरीर मिलने पर मारपीट करने वालों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

दक्षिणी परिसर के उप मुख्य आरक्षाधिकारी मनोज कुमार मिश्रा का कहना है कि शिवालिक छात्रावास में बीकाम और बीवोक के छात्रों के बीच विवाद हुआ। इसके बाद विंध्याचल से भी छात्र
आ गए। दोनों गुटों में मारपीट हुई और पत्थर चले। इसमें एक छात्र के सिर में चोट लगी। जिसका वाराणसी बीएचयू में उपचार कराया गया। उसे होश आ गया है।

उन्होंने बताया कि दोनों छात्र गुटों के चालीस-चालीस लोगों के खिलाफ देहात कोतवाली में तहरीर दी गई है। साथ ही बैठक कर मारपीट में शामिल छात्रों को डिबार किए जाने की कार्रवाई के लिए चीफ प्राक्टर और रजिस्ट्रार को भी पत्र लिखा गया है।

देहात कोतवाल बृजेश सिंह ने बताया कि मुख्य आरक्षाधिकारी मनोज मिश्रा की तहरीर पर दोनों छात्र गुटों के कुल 80 अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट व संपत्ति को क्षति पहुंचाने का मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

आरोप: बीवोक के सीनियर शराब के नशे में बीकाम के जूनियर छात्रों की लेते है रैगिंग 

मिर्जापुर। शिवालिक छात्रावास में मारपीट मामले में बृहस्पतिवार को सुबह बीकाम के छात्र बीवोक के छात्रों पर रैगिंग करने के बाद मारपीट करने का आरोप लगाते हुए धरने पर बैठ गए। बीकाम के छात्रों का आरोप है कि बीवोक के सीनियर शराब के नशे में बीकाम के जूनियर छात्रों की रैगिंग ले रहे हैं।

शिकायत करने पर दो गार्ड आए। उनके सामने भी बीवोक के सीनियर छात्रों ने अपशब्दों का प्रयोग किया। इसके बाद गार्ड चले गए। गार्ड के जाने के बाद बीवोक के सीनियर छात्र कमरे में घुसकर मारपीट करने लगे। पत्थर से बीकाम द्वितीय वर्ष के छात्र पवन के सिर में चोट लगी है। उधर, पुलिस ने छात्र को समझाकर धरना समाप्त कराया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!