0 डा. मधुलिका सिंह चीफ वार्डन, शैलेंद्र अग्रहरि सेक्टर वार्डन/प्राथमिक चिकित्सा दल प्रभारी और डा. संतोष सिंह सेक्टर वार्डन/गृह अग्निशमन दल प्रभारी बने
मिर्जापुर।
मिर्जा़पुर। जिले में उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश व जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के अनुमोदन पर उप नियंत्रक नरेंद्र शर्मा ने नागरिक सुरक्षा विभाग का गठन करते हुए डा. मधुलिका सिंह को चीफ वार्डन नियुक्त किया है। साथ ही साथ शैलेंद्र अग्रहरि को सेक्टर वार्डन एवं प्राथमिक चिकित्सा दल का प्रभारी और डा. संतोष सिंह को भी सेक्टर वार्डन के साथ गृह अग्निशमन दल का प्रभारी नियुक्त किया है।
इनके अतिरिक्त रचना गुप्ता, पूजा केशरी, किरन सिंह सिसोदिया, बसंत गुप्ता व गुड्डू खान को सेक्टर वार्डन पद पर नियुक्ति दी गयी है। रूपेश वर्मा, हर्ष रावत, विवेक सिंह, अभिषेक केशरी, हेमंत सिंह, आकाश प्रिय, अजय कुमार गुप्ता, रामेश्वर प्रसाद, अमन शर्मा, अनूप बिंद, गौरव सिंह, धीरज पाण्डेय, जाफर अली, कृष्ण कांत मिश्रा, अविनाश श्रीवास्तव, शशांक शेखर मिश्र व फारूख अब्बास सदस्य नियुक्त किये गये हैं।
नियुक्ति उपरांत पत्रमित्रों से बातचीत के दौरान विभाग के कैम्प कार्यालय देवर्षि नगर में चीफ वार्डन डा. मधुलिका सिंह व सेक्टर वार्डन तथा स्टाफ आफिसर शैलेंद्र अग्रहरि ने संयुक्त रूप से कहा कि जनपद में विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत समाजसेवी स्वयंसेवकों को प्रदेश सरकार ने सिविल डिफेंस विभाग में नियुक्त करते हुए यह अपेक्षा की है कि किन्हीं आपदा या आपातकालीन परिस्थिति में सिविल डिफेंस के प्रशिक्षित स्वयंसेवक नागरिकों की सुरक्षा व जागरूकता में हर संभव प्रयास करेंगे।
सरकार के विभिन्न विभागों को सहयोग दे कर सामान्य नागरिकों की मदद के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। यह विभाग अभी तक महानगरों तक सीमित था लेकिन कोरोना महामारी के बाद स्वयंसेवको की आवश्यकता की दृष्टि से अब अन्य जिलों में नागरिक सुरक्षा विभाग का गठन किया जा रहा है। जिसके तहत जिले में विभाग की शुरुआत की गयी है। नागरिक सुरक्षा विभाग के नवनियुक्त प्रशिक्षित स्वयंसेवक विंध्याचल मेला में भी जिला प्रशासन के निर्देश पर अपनी सेवायें दे रहे हैं। इस अवसर पर डा. संतोष सिंह, धीरज पाण्डेय, अविनाश श्रीवास्तव, पूजा केशरी उपस्थित रहे।