मिर्जापुर।
जनपद के सभी विकास खंडों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार 24 मार्च को विश्व क्षय रोग दिवस मनाया गया। रैली एवं गोष्ठी तथा नि:क्षय मित्रों को प्रशस्ति पत्र देने के साथ साथ क्षय रोगियों को गोद लेने का कार्यक्रम जगह जगह आयोजित किया गया।
जनपदीय स्वास्थ्य समिति द्वारा मझवां विकास खंड अंतर्गत कछवा क्रिश्चियन अस्पताल प्रांगण में विश्व क्षय रोग दिवस का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मझवा विधायक डॉ विनोद कुमार बिंद की उपस्थिति में रोगियो को आवश्यक खाद्य सामग्री वितरित किया गया। टीबी रोग केे प्रति जागरूकता के लिए पूरे बाजार मे रैली निकालने के साथ-साथ 34 टीबी प्रभावित रोगियों को कछवा क्रिश्चियन अस्पताल के प्रबंधक श्रीशंकर रामचंद्र, एवं पाच मरीजो को निवर्तमान चेयरमैन पंधारी यादव ने गोद लिया। साथ ही क्रिश्चियन हॉस्पिटल द्वारा टीबी मरीजों के स्वास्थ्य लाभ हेतु आवश्यकता पड़ने पर अपने पूरे स्टाफ द्वारा रक्तदान करने की भी घोषणा पत्र प्रेषित किया गया।
आयोजन के मुख्य अतिथि डॉ विनोद कुमार बिंद द्वारा लोगों से अपील की गई कि आप सभी नियमित दवा करने का कार्य करते रहें एवं किसी भी स्वास्थ्य संबंधी असुविधा महसूस करने पर मुझे अवश्य अवगत कराइएगा, जिससे आपकी परेशानी को दूर करने हेतु मेरे स्तर से प्रयास किया जा सके।
वहीं जिला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर यू एन सिंह द्वारा मरीजों को सुझाव दिया गया कि आप इस रोग से कदापि ना घबराए बस इसके प्रति जो भी सावधानी है उसे पालन करते रहे। आप अवश्य पूर्व की भांति स्वस्थ होंगे। उन्होंने बताया कि आज जनपद में 70 टीबी प्रभावित लोगों को सम्मानित जनों द्वारा खाद्य सामग्री देते हुए गोद लेने का सराहनीय कार्य किया गया एवं लोगों द्वारा गोद लिए गए मरीजों को आगे भी मदद करने का आश्वासन दिया।
क्षय विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर तथा आयोजित कार्यक्रम संचालक सतीश शंकर यादव द्वारा उपस्थित जनों के बीच टीबी के समस्त लक्षणों एवं सरकारी स्तर से रोगीयों को दी जाने वाली समस्त सुविधाओं से परिचित कराते हुए अपील किए कि आप सभी कभी भी कहीं भी किसी भी परिचित /अपरिचित को बताए गए लक्षणों से प्रभावित पाते हैं तो उसे एक सच्चे भारतीय नागरिक होनें का परिचय देते हुए सरकारी स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाने का सराहनीय कार्य अवश्य करें, जिससे कि वह व्यक्ति नि:शुल्क अपना जांच इलाज कराते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का 2025 तक देश से टीबी को पूर्ण रूप से समाप्त करने के संकल्प को पूरा करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सके।
आयोजित कार्यक्रम के दौरान कठुआ सीएचसी प्रभारी डॉ सी बी पटेल, डॉक्टर आनंद कुमार सिंह, प्रदीप कुमार के साथ-साथ निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर पंधारी यादव, मनीष श्रीवास्तव, क्रिश्चियन हॉस्पिटल प्रबंधक श्रीशंकर रामचंद्र, डॉक्टर जार्ज, राकेश कुमार टीबी चैंपियन, रामपाल, प्रेम कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।