मिर्जापुर।
शुक्रवार को राजीव गांधी दक्षिणी परिसर, बी.एच.यू. बरकछा के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 011 (अ) एवं 011 (ब) द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर के चतुर्थ दिन बरकछा खुर्द पंचायत द्वारा आयोजित ‘गांव की समस्या गांव में समाधान’ के अंतर्गत आयोजित गांव चौपाल में भाग लिया। उपस्थित ग्रामीणों ने अपनी कठिनाई व चुनौतियों से उपस्थित अधिकारियों को अवगत कराया, जिसके पश्चात उनके समस्याओं के निवारण हेतु विकल्प सुझाए गए।
स्वयं सेवकों ने कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ विनीता सिंह व डॉ त्रिभूवन नाथ के निर्देशन में उपस्थित ग्रामीण प्रतिभागियों का सर्वेक्षण किया। डॉ० विनीता सिंह ने कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान स्थानीय स्तर पर होने से विकास के संकल्प को मजबूती मिलेगी। चौपाल के उपरांत छात्र छात्राओं व ग्रामीणों को नाश्ता भी वितरित किया गया।
तत्पश्चात द्वितीय सत्र में स्वयसेवकों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डाला। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ० विनीता सिंह व डॉ० त्रिभुवन नाथ के निर्देशन में कार्यक्रम संपन्न हुआ।