एजुकेशन

राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद की ओर से राज्य स्तरीय आदर्श पाठ योजना प्रतियोगिता मे शिक्षक दयानंद मिश्र, राजेश व प्रदीप हुए चयनित

मिर्जापुर। 

राज्य स्तरीय आदर्श पाठ योजना प्रतियोगिता में जनपद से प्राथमिक स्तर पर गणित व अंग्रेजी दो विषयों में पहाड़ी ब्लाक के सिद्धी स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक दयानंद मिश्र, उच्च प्राथमिक स्तर से पहाड़ी विकासखंड के ही राजेश कुमार कम्पोजिट विद्यालय बैदौली को विज्ञान विषय में वह प्राथमिक स्तर के मंझवा विकासखंड से प्रदीप यादव को हमारा परिवेश विषय में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु राज्य स्तरीय समिति ने चुना|

पंचम राज्य स्तरीय आदर्श पाठ योजना प्रतियोगिता 2021-22 राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ की ओर से शिक्षकों के प्रोत्साहन के लिए आयोजित की गई थी| प्रतियोगिता प्राथमिक ,उच्च प्राथमिक, माध्यमिक एवं डायट के शिक्षकों हेतु आयोजित की गई थी|

जिसमें मिर्जापुर जिले से 3 शिक्षकों का चयन राज्य स्तर पर हुआ |
राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के निदेशक डॉ अंजना गोयल संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ पवन कुमार एवं उप शिक्षा निदेशक दीपा तिवारी के द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया| प्रतिष्ठा परक प्रतियोगिता में शिक्षकों के चयन पर जिले के शिक्षकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है|

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!