News

कैशपॉर माइक्रो क्रेडिट कंपनी ने महिलाओं को लाभकारी योजनाओं की दी जानकारी; RBI द्वारा जारी नए दिशा निर्देश से कराया अवगत

अहरौरा, मिर्जापुर।

कस्बा अहरौरा में स्थित कृष्णा लॉन में कैसपॉर माइक्रो क्रेडिट कंपनी गैर लाभकारी संस्था द्वारा जागरूकता अभियान का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष शामिल हुए। जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले समस्त महिलाओं की पहचान करना एवं उन्हें प्रेरित कर उन्हें वित्तीय सेवाएं एवं अन्य महत्वपूर्ण स्वास्थ्य एवं शैक्षणिक सेवाएं ईमानदारी पूर्वक समय से तथा कुशलतापूर्वक प्रदान करना है।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में निवर्तमान नपाध्यक्ष अहरौरा गुलाब मौर्या ने बताया कि कैशपार माइक्रो क्रेडिट बैंक संस्था के द्वारा गरीब जरूरतमंदों को अनेक प्रकार की सेवाएं दी जाती हैं इसलिए इस बैंक से सभी लोग जुड़े। वही DDO राजेश चौरसिया ने बताया कि कैशपार माइक्रो क्रेडिट बैंक आरबीआई के तहत कार्य कर रही हैं ये बहुत ही अच्छा बैंक है, और महिलाओं को जागरुकता करते हुए बताया कि इस समय बहुत सी बैंक फर्जी चल रही है इससे सावधान रहें। कहाकि फर्जी कम्पनियां फर्जी बाते करके मोटी रकम कमा रही इससे सावधान रहें।

इस मौके पर संस्था के DDO राजेश चौरसिया, CHIB किरण मौर्या, HESM मनीष मिश्र, शाखा प्रबंधक सतवंत सिंह, अंजनी सिंह, ABM अनुरूल, समाजसेवी वीरेंद्र सिंह उर्फ राजू सहित सभी स्टाफ उपस्थित रहे।

RBI द्वारा जारी नए दिशा निर्देश के बारे में जानकारी देने के लिए कार्यशाला का किया आयोजन

 कैशपॉर माइक्रो क्रेडिट शाखा अदलहाट सोनभद्र संस्था द्वारा अपनी सदस्याओं को वित्तीय जागरूकता तथा उनके हितों को ध्यान में रखते हुआ RBI द्वारा जारी नए दिशा निर्देश के बारे में जानकारी देने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया है। कैशपॉर हमेशा से ही गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाली सदस्याओं को वित्तीय सहायता साथ स्वास्थ्य एवम् शिक्षा की सुविधाएँ भी प्रदान करती है जिससे सदस्याओं की आर्थिक स्थिति को सुधारने के साथ-साथ वह अपने परिवार की बीमारी और बच्चो के शिक्षा पर ध्यान दे सकें और अपने जीवनस्तर को ऊपर उठा सकें।

कैशपॉर प्रति वर्ष ऐसे कार्यशाला का आयोजन करता है इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रुप में विजय कुमार चौरसिया, अदलहाट थाना प्रभारी निरीक्षक ने सदस्याओं को जागरुक किया। साथ ही कैशपॉर के ARO सुनील सिंह सर द्वारा कार्यक्रम का अध्यक्षता करते हुए सदस्याओं को कम्पनी द्वारा की जाने वाली सुविधाएं और आरबीआई गाइडलाइन आदि की जानकारी प्रदान किया गया। इस आयोजन में लगभग 200 से अधिक लोग उपस्थित थे और इस आयोजन में सभी सदस्याओं ने भी बराबर का भाग लिया।

कैशपॉर माइक्रो क्रेडिट ने इस आयोजन में सभी सदस्याओं के जलपान और आने-जाने का भी व्यवस्था किया था इस आयोजन को सफल करने रीजनल ऑडिट मैनेजर अमित कुमार CHIB बिहारी लाल,शाखा प्रबंधक वीरेंद्र कुमार हेल्थ एंड एजुकेशन मैनेजर दीपक सिंह ABM मुन्ना और सभी CM मुन्नी, प्रवीन ,सुजाता,पूनम,, नीता, विष्णु, संजय, इब्रांन के साथ सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!