धर्म संस्कृति

भारत नाट्यम कला की डाॅ प्रियमबदा टी पौडयाल ने नाट्यकला के जरिये लोगों को किया मंत्रमुग्ध

मिर्जापुर।  

विंध्याचल चैत्र नवरात्र मेला में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के विशेष प्रयास से आयोजित विंध्य महोत्सव एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में रविवार को मौसम की बेरुखी के बाद भी सांस्कृतिक संध्या का लुफ्त उठाने के लिए तीर्थ यात्रियों की भीड़ उमड़ी हुई थी। कार्यक्रम का शुभारंभ माता के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक नगर रत्नाकर मिश्र, विधायक मड़िहान रमाशंकर सिंह पटेल एवं जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के द्वारा कलाकारों को सम्मानित किया गया।

तत्पश्चात वाराणसी से पधारी विख्यात भारत नाट्यम कला की डाॅ प्रियंमबदा टी पौडयाल ने नाट्य कला के माध्यम से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वाराणसी से ही आए गायन के क्षेत्र में अपना एक मुकाम स्थापित किए डाॅ सौरभ श्रीवास्तव ने सर्वप्रथम गणेश महिमा से अपना कार्यक्रम प्रारंभ किया। उन्होंने जय जय हो श्री गणेश देवा….. प्रस्तुत कर गणेश महिमा का वर्णन किया।

तत्पश्चात उन्होंने बम.बम बोल रहा है काशी….. सुना कर लोगों को झूमने पर विवश कर दिया। विंध्य महोत्सव कार्यक्रम में भारत गौरव राष्ट्र से सम्मानित प्रियंमबदा टी पौडयवाल की शिष्या रागिनी साह ने अपने गुरु के पद चिन्हों पर चलते हुए भारतनाट्यम कला नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को भावविभोर कर दिया। इसके पूर्व वाराणसी से ही आई डाॅ सुचरिता गुप्ता ने देवी गीत, भजन गीतों के माध्यम से लोगों को भक्ति भाव के रस में झूमाया।

इसी क्रम में डां शनिस गयावली ने बांसुरी वादन के जरिए बांसुरी के धुन पर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम के पश्चात सभी कलाकारों का जिलाधिकारी दिव्या मित्तल व मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस द्वारा भी उन्हें सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी वि/रा0 शिव प्रकाश शुक्ल, नमामि गंगे अमरेन्द्र कुमार वर्मा, भू0/रा0 सत्य प्रकाश सिंह, नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह, विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी नीरज प्रसाद, जिला होमगार्ड कमांडेंट बी0के0 सिंह, जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय, पर्यटन अधिकारी नवीन कुमार सहित सभी विभागों के अधिकारी व भारी संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!