मिर्जापुर।
सोमवार को राजीव गांधी दक्षिणी परिसर बरकछा के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई (प्रथम विंग) 011 (अ) एवं 011 (ब) द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का भव्य समापन हुआ। समारोह का शुभारंभ प्रो० आशीष सिंह, सरपंच बरकच्छा खुर्द सुभाष मौर्य तथा दोनों कार्यक्रम अधिकारियो के द्वारा महामना मदन मोहन मालवीय के प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वल्लन कर किया गया। इस दौरान स्वयं सेवकों ने संगीतमय कुलगीत प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
द्वितीय सत्र में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयं सेवकों ने महिला सशक्तीकरण की समस्याओं को चार्ट के माध्यम से प्रस्तुत कर विश्लेषण प्रस्तुति किया तथा समाधान भी सुझाए गए। समापन के क्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं का परिणाम घोषित किया गया। इस दौरान स्वयं सेवकों ने शिविर के अनुभवों को साझा करते हुवे बीते सात दिनों के अनुभव को जीवन का अमूल्य धरोहर बताया।
स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए प्रो (डॉ) आशीष सिंह ने विद्यार्थियों को अनुशासन के साथ कड़ी मेहनत से अपने निर्धारित सपने को प्राप्त करने की बात कही। उन्होंने बताया की विद्यार्थी को अपने परिवेश एवं संगति से बहुत कुछ सीखने को मिलता है, अच्छी संगति से विद्यार्थी का जीवन सफल होता है। सरपंच सुभाष मौर्य ने स्वयं सेवकों को उद्बोधित करते हुए कहा कि जीवन में सफल होने के लिए अनुशासन और विनम्रता आवश्यक है, विद्यार्थी जीवन को एक के उद्देश्य से जीना ही सच्ची सफलता है। कार्यक्रम का संचालन डॉ त्रिभुवन नाथ ने किया।
साथ ही उन्होंने कहा कि शिविर के दौरान स्वयं सेवकों का सेवा, सयंम और अनुशासन सराहनीय रहा है, इसके लिए सभी स्वयं सेवक बधाई के पात्र हैं। धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ विनीता सिंह ने कहा कि, स्वयं सेवकों को शिविर के अनुभवों को जीवन में उतारना चाहिए, यही सच्चे मायनों में शिविर की सार्थकता होगी। राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ० विनीता सिंह व डॉ० त्रिभुवन नाथ के निर्देशन में कार्यक्रम संपन्न हुआ।
पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञानं संकाय, राजीव गाँधी दक्षिणी परिसर, बरकछा, राष्ट्रीय सेवा योजना (द्वितीय विंग): का सात दिवसीय विशेष शिविर का तृतीय दिवस, 27.03.2023 का कार्यक्रम: गांव में नॉन स्टूडेंट युवाओं का सर्वे कार्य सोमवाऱ, पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञानं संकाय, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, राजीव गाँधी दक्षिणी परिसर बरकछा में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत सात दिवसीय के तृतीय दिवस, भारत सरकार के योजनाओं से सम्बंधित नॉन स्टूडेंट युवाओं का सर्वे कार्य किया गया।
यह सर्वे भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा करवाया जा रहा है। इस सर्वे कार्य में संकाय के द्वितीय एवं तृतीया वर्ष के एन. एस. एस. कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। कार्यकर्ताओं ने भारत सरकार द्वारा प्रदत्त सर्वे फार्म का उपयोग किया। यह सर्वे का काम मिर्ज़ापुर जिले में मड़िहान तहसील के हरहोड़ा और बेलहारा ग्रामों में किया गया। इस सर्वे कार्य सञ्चालन एन.एस. एस. कार्यक्रम अधिकारी डा. सौरभ करुणामय तथा डा. कृष्णेंदु कुंडू ने किया।